नई दिल्ली : भारत, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और अन्य खेलों के रिश्ते को खत्म कर सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करेगा, तब तक भारत पाकिस्तान से किसी तरह खेल के रिश्ते नहीं रख सकता।
गौरतलब है कि उरी में हुये आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान विश्व के अधिकांश देशों के लिये आँखों की किरकिरी बन गया है वहीं भारत ने भी आतंकी हमले में पाकिस्तान के खिलाफ पक्के सबूत दे दिये है, बावजूद इसके पाकिस्तान इस बात को स्वीकार करने में पीछे हट रहा है कि आतंकी पाकिस्तान के ही रास्ते से हमला बोलने के लिये आया था। रही बात भारत की तो वह हर क्षेत्र में पाकिस्तान को जवाब देने के लिये तैयार है।
संभवतः इसी के चलते भारत पाकिस्तान से क्रिकेट का रिश्ता नहीं रखना चाहता है। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और क्रिकेटर सौरभ गांगुली समेत अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि जो देश आतंकवाद के साथ हो, उसके साथ क्रिकेट तो हो ही नहीं सकता।