नई दिल्ली -बीसीसीआई की भ्रष्टाचार के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है.जिसके चलते श्रीसंत को फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी .बीसीसीआई ने केरल उच्च न्यायलय के आदेश के खिलाफ बड़ी खंड पीठ में अपील करने को कहा है जिससे श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ सकती है.
केरल उच्च न्यायालय की एकल खंड पीठ ने श्रीसंत को सबूतों के नहोने की बजह से बरी कर दिया था और बीसीसीआई को आदेश जारी किये थे की श्रीसंत को प्रतिबंद्ग से मुक्त कर दिया जाये ,लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा नहीं किया . बीसीसीआई की क़ानूनी समिति ने केरल उच्च न्यायलय के आदेश का अध्यन किया है ,समिति का कहना है की आदेश एकल पीठ ने दिया है ,बीसीसीआई के पास ये अधिकार है की वो बड़ी पीठ में अपील कर सकती है .
इसी लिए बीसीसीआई ने कहा है की हम इस फैसले के खिलाफ बड़ी पीठ में अपील करेंगे . बीसीसीआई का उच्चय न्यायालय में अपील करना बड़ा झटका हो सकता है .श्रीसंत ने कहा था की वो जल्द ही घरेलु क्रिकेट में लौटूँगे ,और 2019 के वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा भी जताई थी ,लेकिन साथ में ये भी कहा था की ये बहुत मुश्किल भरा काम होगा जो मेरे लिए चमत्कार से काम नहीं होगा.
श्रीलंका के साथ 5 वनडे सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
मुकंद को कप्तान कोहली और अन्य साथियो का समर्थन
तान्या के लिए अशोक वाटिका पहुच गए उमेश यादव
अज़हर ने कहा कुंबले ने मुख्य कोच का पद छोड़ कर अपना आत्मसम्मान बचाया
PKL- 5 जयपुर पिंक पेंथर्स की पहली जीत, पुणेरी पल्टन को मिली हार