दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने बीते मंगलवार यानी 19 जनवरी 2020 को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम का एरियल व्यू शेयर किया. एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साथ मिलकर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित पुराने मोटेरा स्टेडियम को 2015 में पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया था और फिर 2017 में दोबारा से निर्माण कार्य शुरू हुआ और नए सिरे से सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) के नाम से अत्याधुनिक सुविधाओं और अधिक क्षमता के साथ बनाया गया. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 1982 में बनाए गए इस स्टेडियम में पहले 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी लेकिन अब यहां 1.10 लाख दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख पाएंगे.
#MoteraStadium
BCCI (@BCCI) February 18, 2020
Ahmedabad, India ????????
Seating capacity of more than 1,10,000
World's largest #Cricket stadium pic.twitter.com/FKUhhS0HK5
मैदान में मैचों का आयोजन: पुराने स्टेडियम में पांच वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन सहित कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जा चुका है. यहां पर 2011 वर्ल्ड कप का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबला भी खेला गया था. यह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों का आयोजन करने वाले भारत का दूसरा स्टेडियम है.
कार्यभार के सवाल पर विराट ने कहा - 'किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने पर विचार करूँगा...'
क्रिकेटरों को बड़ी सौगात देने वाले हैं गौतम गंभीर, किया ये ऐलान