नई दिल्ली- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हितों के टकराव के मद्देनजर गावस्कर पर दबाव बनाया है. बीसीसीआई का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार से काम नहीं कर सकता. पूर्व कप्तान गावस्कर के सामने अब अपनी कंपनी में बने रहने और कमेंट्री में से किसी एक को चुनने का विकल्प है. दोनों विकल्प में से किसी एक पद पर रहते हुए काम करना होगा. यदि ऐसा नहीं करते है तो बीसीसीआई उनके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है.
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर की एक कम्पनी है जिसका नाम प्रोफेशन मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के निदेशक हैं. जो कि एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी है. इस कम्पनी की नीव 1985 में रखी गई थी. यह कम्पनी कई खेलो से जुडी हुई है यहाँ तक की क्रिकेट से भी जुड़ी हुई है ,SC की एक समिति ने इस मामले को फिर से उठाया है. जिसमे कहा गया है की इन दो पदों पर रह कर काम नहीं किया जा सकता है.
खबरों की माने तो, गावस्कर को कॉमेंट्री पसंद है और वो कॉमेंट्री ही करना चाहेंगे. गावस्कर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में अपना हिस्सा किसी परिवार बाले के नाम करदिया है, लेकिन लेकिन सीओए को ये प्रस्ताव मंजूर नहीं. गावस्कर को कह दिया गया है कि अगर उन्हें कमेंटेटर के तौर पर बने रहना है, तो कंपनी में अपना हिस्सा किसी बाहर वाले के नाम करना होगा.
रोहित ने फ्लाइट में वाइफ रीतिका को इस अंदाज में जगाया
प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले में आज तेलुगु टाइटंस भिड़ेंगी पुणेरी पल्टन से
प्रो कबड्डी लीग: आज बंगाल वॉरिययर्स के सामने होंगी दबंग दिल्ली
SLvIND: श्रीलंका दौरे की आखिरी सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में