BCI की परीक्षा पर मंडरा रहा साया

BCI की परीक्षा पर मंडरा रहा साया
Share:

नई दिल्ली: अगले माह दिसंबर में 3 तारीख को आयोजित होने वाली बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की अखिल भारतीय बार परीक्षा पर खतरे का साया मंडरा रहा हैं. दरअसल हालात यह बन रहे हैं कि इस परीक्षा को रद्द करार दिया जा सकता हैं. इसे लेकर मुंबई के दो वकीलों मुकेश जी. गुप्ता और पूजा एस. पांडे ने याचिका दायर कर परीक्षा के लिए अपने दस्तावेज अपलोड करने के लिए दिए गए शॉर्ट नोटिस के कारण परीक्षा को रद्द या स्थगित करने की मांग की है.

इस परीक्षा के लिए पंजीयन कराने की शुरुआत 1 सितम्बर को हुई थी, एवं इसकी पंजीयन प्रक्रिया 31 अक्टूबर को समाप्त हो चूकी थी. तत्पश्चात सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया का भी 13 नवंबर को समापन हो गया था. इसके बाद परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को 18 नवंबर तक एआईबीई के लिए अपने एडमिट कार्ड जारी करने थे और इसकी अवधि दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी.

बीसीआई ने 20 नवंबर को कहा था कि नांदेड़ (महाराष्ट्र), दिल्ली, गुरुग्राम, जोधपुर और सावंतवाड़ी (गोवा) इन पांच शहरों को छोड़कर सभी शहरों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इन पांच शहरों के एडमिट कार्ड 22 नवंबर शाम पांच बजे तक जारी किए जाएंगे. लेकिन ये वास्तव में 22 नवंबर की देर रात जारी किये गए.

ये भी पढ़ें-

यहां होनी हैं 106 पदों पर भर्तियां, 56000 रु होगा वेतन

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है ये प्रश्नोत्तर

विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -