वफादार होना कोई सरल काम नहीं है, वो भी किसी कुत्ते की तरह. जी हाँ, दुनिया में कुत्ते से ज्यादा शायद ही कोई वफादार होगा जो अपने मालिक या फिर किसी अपने दोस्त से वफ़ादारी दिखाए. सीधी भाषा में बोले तो कुत्ते के जैसे बन पाना आसान नहीं है. वही बात करें वेकेशन की तो इंसान के साथ साथ कुत्तों के लिए भी वेकेशन ज़रूरी है.
जी हाँ, वेकेशन पालतू जानवर के लिए भी ज़रूरी हैं, तो इन्ही के लिए एक बार खुला है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, यूरोपीय देश क्रोशिया में कुछ महीने पहले ही समंदर के किनारे एक बार खोला गया है, जहाँ पालतू कुत्ते ले जा सकते हैं हम, वहीँ इस बार में कुत्ते कितनी भी मस्ती कर सकते हैं और चाहे तो पानी में जा कर भी मस्ती कर सकते हैं.
यहां सिर्फ यही नहीं, बल्कि इनके लिए मेनू भी होता है, जिसमे कुत्तों के लिए स्पेशल बेयर सर्व की जाती है जिसे चिकन और सब्जियों से बनाया जाता है. इतना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके अलावा केला, सोया मिल्क और मूंगफली से बनी आइसक्रीम भी मिलती है. खाने के लिए मेनू में डॉगी पिज्जा और डॉगी हर्बल टी का भी इंतेज़ाम है. अब रही बात इंसानो की तो यहां आने वाले कुत्ते के मालिकों के लिए भी खाने पिने का पूरा इंतेज़ाम रहता है.
बचपन की यादों को टैटू के रूप में संजो के रखता है ये टैटू आर्टिस्ट, देखिये खूबसूरत टैटू
कुछ ऐसे शब्द, जो हिंदी हो कर भी हिंदी नहीं है!
क्या आपने देखा इस लड़की का टैलेंट? खुद को कर लेती है बोतल में बंद
जापान के इस आर्टिस्ट ने अपने टैलेंट से सारे Science को कर दिया फ़ैल, देखिये इन तस्वीरों में