आज हम आपको प्राकृतिक सौंदर्य से सजे हुये समुद्री तटों की तस्वीरें दिखाने जा रहे है। इन फोटो की खासियत यह है, कि इन्हे एरियल व्यू से खींचा गया है। एरियल व्यू नही समझे क्या आप नहीं, इसका मतलब की पंछियों की नजरो से इन तस्वीरों को लिया गया है, इन तस्वीरों मे फोटोग्राफर ने फोटोग्राफी का एक अनोखा ही कारनामा कर दिखाया है।
एरियल फोटोग्राफर ने दुनियाँ के सबसे खूबसूरत beaches की सुंदर फोटोज ली है। यह फोटो कोई आम फोटो नही है, बल्कि इन्हे बर्ड आइज़ व्यू से लिया गया है।
gray malin ने इन तस्वीरों को समुद्री तटों की काफी ऊँचाई पर जाकर खींचा है। इन फोटो को खींचने के लिए उन्होने बिना दरवाजे वाले हेलिकाप्टर मे एक हद तक लटककर हाथ मे कैमरा लिए फोटो क्लिक की है। इन फोटोज को क्लिक करने मे इनकी पाँच साल की मेहनत है, मलिन ने इन फोटो का कलेक्शन करने के लिए ब्राजील से अफ्रीका तक का सफर किया है। हम दिखाते है उनके द्वारा क्लिक की गई बेहतरीन तस्वीरें।
इन केक को देखकर आप केक खाना छोड़ देंगे