कांकेर। जिले के नरहरपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम थानाबोड़ी में करेंट की चपेट में आने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई। दोनों का शव सुबह खेत में पड़ा मिला तो किसान ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि किसान ने खेत में बोर के लिए तार लगा रखा था, उसकी चपेट में मादा भालू और उसका बच्चा आ गए। वन विभाग ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नरहरपुर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी के मुताबिक थानाबोड़ी गांव में प्रेम सिन्हा के खेत में मादा भालू और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ है। मादा भालू की उम्र लगभग 5 साल और बच्चा 4 महीना का है। प्रेम सिन्हा ने खेत में बोर के लिए विद्युत कनेक्शन लिया था, जिसकी चपेट में भालू आया है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे से पहले वर्ष 2019 में करंट से तीन भालुओं की मौत हुई थी, जिसमें मादा भालू का नाखून व दांत गायब मिला था. वहीं 2022 के सितम्बर में मक्के की फसल बचाने एक किसान ने करंट लगाया था, जहां भालू सहित युवक की भी मौत हो गई थी। इस वर्ष 26 मई को गाड़ी से टकराकर एक भालू की मौत हुई थी।
लंच के दौरान करंट की चपेट में आयी प्रायमरी स्कूल की छात्राएं, 1 की मौत 2 घायल