CAA और NRC: लोकतंत्र में एक तरफ चल रहा विरोध तो दूसरी ओर...

CAA और NRC: लोकतंत्र में एक तरफ चल रहा विरोध तो दूसरी ओर...
Share:

नई दिल्ली: लोकतंत्र की इससे खूबसूरत तस्वीर क्या होगी कि पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में एक ही जगह पर CAA और NRC का विरोध व समर्थन दोनों किया जा रहा है. दोनों के बीच का फासला बस एक दीवार भर का है. वहीं दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बातें रखकर जनमत जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. खुरेजी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने बीते सोमवार से मोर्चा खोल दिया है. वे धरने-प्रदर्शन पर बैठ गई हैं. जंहा इस बात का पता चला है कि खुरेजी पेट्रोल पंप के ठीक बराबर में खाली पड़े एक बड़े प्लॉट को धरनास्थल बनाया गया है. जंहा कड़कड़ाती ठंड में वे पूरी रात धरनास्थल पर बैठी रहीं. मंगलवार को जामिया, जेएनयू, डीयू व अन्य संस्थानों के कुछ छात्र इन्हें समर्थन देने पहुंचे.

सूत्रों से मिली जानकारी करे अनुसार इस महिलाओं ने कहा कि सीएए संविधान के खिलाफ है. जंहा इसे वापस लेेने तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. सोमवार रात योगेंद्र यादव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता वहां पहुंचे. लेकिन योगेंद्र यादव ने तो इसे दूसरे शाहीन बाग की संज्ञा दी. अपने दो साल के बच्चे के साथ बैठी सलमा ने कहा कि वह हर हाल में शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखेंगी.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसी प्रदर्शनस्थल के ठीक बराबर में विवेकानंद योगाश्रम में कुछ लोग सीएए के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं. विवेकानंद योगाश्रम के आचार्य डॉ. विक्रमादित्य ने बताया कि सीएए के समर्थन में रविवार को एक समर्थन यात्रा निकाली गई थी. इसमें इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया. आचार्य ने कहा कि सीएए के समर्थन और देश हित के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया था. आसपास के कुछ लोग सीएए के समर्थन में यहां बैठे हैं.

शहडोल जिला अस्पताल में पांच नवजात की मौत, शिवराज चौहान ने सरकार पर उठाए सवाल

कमिश्नर के आने से पहले जलाई जा रही थीं SSP ऑफिस की फाइलें, उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी

एक ही दिन दो सगे भाइयों का क़त्ल, एक को मारी गोली तो दूसरे को घोंपा चाक़ू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -