अगर आप भी स्किन ब्लीच करती है तो ये खबर आपके लिए है जरुरी पढ़े ....

अगर आप भी स्किन ब्लीच करती है तो ये खबर आपके लिए है जरुरी पढ़े ....
Share:

हममें से बहुत से लोग फ़ेस ब्लीचिंग को बाल हटाने के तरीक़े के तौर पर देखते हैं, पर इससे बाल नहीं हटते हैं. हाइड्रोजन परऑक्साइड ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो हमारे चेहरे के बालों के रंग को हल्का कर देता है, जिससे हमारा चेहरे की रंगत साफ़ दिखाई देने लगती है. यह समझना ज़रूरी है कि फ़ेस ब्लीच आपकी त्वचा की रंगत को हल्का नहीं करता है, बल्कि आपके चेहरे पर मौजूद छोटे-छोट मुलायम बालों के रंग को हल्का करता है.ब्लीच ब्लैकहेड्स, पिग्मेंटेशन और सन टैन को हटता है. बहुत से लोग तो थ्रेडिंग के दर्द से बचने के लिए भी बालों को ब्लीच कर लेते हैं. पर इन दावों में कितनी सच्चाई है? यहां हम आपको उन क्रीम्स की सच्चाई के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जो आपकी रंगत को हल्का बनाने का वादा करती हैं...

ब्लीच करते समय ये सावधानिया रखे :चेहरे को जल्दी-जल्दी ब्लीच बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी त्वचा पैची हो सकती है, लालिमा आ सकती है, त्वचा पतली हो सकती है और मुहांसे निकलने लगते हैं. आप महीने में एक बार ब्लीच कर सकती हैं और इसके बाद अपनी त्वचा की देखभाल के रूटीन का पूरी तरह पालन करें, ताकि आपकी त्वचा हेल्दी बनी रहे. सबसे पहली बात तो यह कि आपके चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती है अत: बेहतर होगा कि पहले आप इस प्रोडक्ट को अपनी बांहों पर लगा कर देख लें कि कहीं इसका कोई रिऐक्शन तो नहीं हो रहा है. दूसरी बात- ब्लीचिंग के बाद अपनी त्वचा को स्क्रब करने से बचें और ब्लीच लगाते समय अपनी आंखों और होंठों के हिस्से से ब्लीच को दूर ही रहने दें. तीसरी बात- चेहरे को ब्लीच करने के बाद धूप में जाने से बचें, क्योंकि ब्लीच लगाने के बाद आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से नुक़सान पहुंचने का ख़तरा बढ़ जाता है. और यदि आपको बाहर जाना ही है तो सनस्क्रीन अप्लाइ किए बिना न जाएं. साथ ही, हर दो-तीन घंटे में सनस्क्रीन को दोबारा अप्लाइ करना न भूलें.

ब्लीच से स्किन को ये फायदे होते है : चेहरे के बालों को ब्लीच करने से आपका चेहरा तुरंत ही खिल उठता है, उसकी रंगत निखर जाती है. ब्लीचिंग क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपकी रंगत को सुनहरी आभा देते हुए हल्का बना देते हैं, जिससे आपका चेहरा पहले से ज़्यादा चमकीला नज़र आने लगता है. चेहरे को ब्लीच कर के आप थ्रेडिंग की दर्दभरी प्रक्रिया से निजात पा सकती हैं. चेहरे पर कराई जाने वाली थ्रेडिंग यूं भी बहुत असहज बना देती है. इसीलिए बहुत-से लोग अपने चेहरे पर मौजूद गहरे रंग के अनचाहे बालों को छुपाने के लिए ब्लीचिंग करते हैं. चेहरे के बालों को ब्लीच करने का दूसरा फ़ायदा यह होता है कि चेहरे पर मौजूद वे दाग़ या पिग्मेंटेशन भी हल्के हो जाते हैं, जो अन्यथा बहुत गहरे नज़र आया करते हैं.

अपनी स्किन कलर के हिसाब से ऑयब्रो के लिए ऐसे करे सही कलर का चुनाव.......

फाउंडेशन को ब्रश की सहायता से चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड करने के लिए ये टिप्स आपके काम आएंगी

बालो में हेयरस्टाइल चेंज करती रहती है तोइन्हे नुकसान से बचाने के लिए अपनाये ये टिप्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -