यदि आप सांवली हैं तो आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है कि आप सुंदर नहीं है। वैसे भी त्वचा सांवली हो या गोरी दोनों की ही सही तरह से देखभाल करना बहुत जरूरी है। अगर आपकी त्वचा की रंगत सांवली है तो आपको इन ब्यूटी टिप्स को एक बार जरूर आजमाना चाहिए।
मुंहासों का ट्रीटमेंट : अगर आपके चेहरे पर मुंहासे होते हैं तो आपको उनका रेग्युलर ट्रीटमेंट कराना चाहिए। डस्की स्किन पर मुंहासों के दाग रह जाने की समस्या आम है। ध्यान रखें कि आपको मुंहासों को नोचना नहीं है। ऐसा करेंगी तो उसके दाग हमेशा के लिए आपकी त्वचा पर रह जाएंगे। अगर आप आपकी त्वचा पर पहले मुंहासों के पुराने दाग हैं तो उन पर नारियल का तेल लगाएं और हल्की मालिश करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
मॉइश्चराइजर : अपनी त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने के लिए आपको हमेशा अच्छी ब्रांड का मॉइश्चराइजर यूज करना चाहिए। यदि आपकी त्वचा ड्राय है तो यह आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि डस्की स्किन यदि ड्राय है तो वह ज्यादा ही रूखी नजर आती है। अगर आपकी त्वचा रूखी होगी तो आपको मेकअप यूज करने में भी दिक्कत आएगी। बाजार में आपको बहुत अच्छे-अच्छे ब्रांड के मौइश्चराइजर मिल जाएंगे।
एक्सफोलिएट : टीवी और अखबार में कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स को देख कर उन्हें न खरीदें। पहले एक्सपर्ट को अपनी स्किन दिखाएं और उस पर सूट करने वाले ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा को हफ्ते में 1 से 2 बार एक्सफोलिएट जरूर करें। वहीं 3 हफ्ते में एक बार डीप एक्सफोलिएटिंग फेशियल जरूर करवाएं। इससे आपकी त्वचा पर जमी डेड स्किन की परत साफ होगी।
हाइलाइटर्स : अगर आपकी त्वचा की रंगत सांवली है तो आपको ज्यादा मेकअप यूज करने की जगह हाइलाइटर्स का यूज करना चाहिए। यह आपके फीचर्स को उभारेंगे और आपको खूबसूरत लुक देंगे।
फाउंडेशन : बाजार में आपको कई तरह के फाउंडेशन मिलेंगे मगर आपको अपनी त्वचा की रंगत और टाइप के अनुसार ही फाउंडेशन खरीदना चाहिए। यदि आप अपनी स्किन से मैच करता हुआ फाउंडेशन नहीं लगाएंगी तो आपके चेहरे पर अलग से पैचेस नजर आएंगे। आपको यह भी चेक करना चाहिए कि सन लाइट और कैमरे में आपके उपर कौन सा फाउंडेशन अच्छा नजर आ रहा है बाजर में आपको कई ब्रांड के अच्छे फाउंडेशन मिल जाएंगे
सनस्क्रीन : वैसे तो सनस्क्रीन सभी तरह की स्किन टाइप और स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए जरूरी है मगर, आपकी त्वचा डस्की है तो यह आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है क्योंकि यदि आपको स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम हो गई तो आपका रंग और भी ज्यादा डार्क नजर आएगा। आपको अपनी त्वचा पर हाई एसपीएफ वाली सनस्क्रीन लगानी चाहिए.
सन टैनिंग की समस्या सर्दियों में भी होती है , ऐसे रखे ख़याल
दीपिका पादुकोण के 'क्लोसेट' से 'पार्टी एडिट' हुआ लॉन्च!
इस क्रिसमस सीजन अपने नेल को दे नया लुक, फ्रॉस्टी नेल आर्ट्स से ...