फाउंडेशन (Foundation Tips) आपके मेकअप किट का जरूरी हिस्सा होता है. इसके बिना आप मेकअप नहीं कर सकती हैं. इससे आप अपने चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप करने जाओ तो फॉउण्डेशन अचानक से खत्म हो जाता है. ऐसे में आप परेशान होने लगती हैं. ऐसे में आप बिना फाउंडेशन के अपना मेकअप करती हैं. इससे आपको मनचाहा लुक नहीं मिलता है. इसलिए आज हम आपको ऐसे कई ब्यूटी हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका काम बन सकता है. इसकी मदद से आप फाउंडेशन की कमी पूरी कर सकती हैं और पा सकती हैं वैसा ही फ्लॉलेस लुक. ये जुगाड़ आप अपने मेकअप किट में मौजूद कुछ चीजों से पूरी कर सकती हैं.
Hack 1
मॉइश्चराइजर लें और इसमें लूज कॉम्पैक्ट पाउडर मिलाएं. इसे एक समान तरीके से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. आपको लगे कि ये आपकी स्किन टोन से मैच नहीं कर रहा है, तो इसमें थोड़ा ब्राउन्ज़र मिलाकर इस्तेमाल करें.
Hack 2
आप फाउंडेशन की कमी अपनी बीबी क्रीम (BB Cream Uses) से भी पूरी कर सकती हैं. जी हां, जब अचानक फाउंडेशन खत्म हो जाए, तो इसकी जगह बीबी क्रीम लगाएं और वहीं फ्लॉलेस लुक पाएं.
Hack 3
आप लूज पाउडर लें और इसमें मॉइश्चराइजर अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं. इससे वहीं लुक मिलेगा, जो आपको फाउंडेशन से मिलेगा. है ना बेहद आसान और किफायती उपाय.
चेहरे की खोई चमक पाने के लिए अपनाएं आयुर्वेदिक फेस पैक