त्यौहार की व्यस्तता में अगर पार्लर जाने का नहीं रहा समय तो घबराये नहीं हम आपके लिए लाये है घर पर ही पार्लर जैसा निखार पाने का तरीका , जी हाँ घरेलू महिलाओं को अक्सर काम की वजह से पार्लर जाने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में त्योहारों के मौसम में चेहरे पर चमक बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि कुछ ऐसे विकल्प की तलाश की जाए जो आसान भी हों और कम समय में चेहरे पर निखार भी ले आएं। तो महिलाओं की इसी समस्या को ध्यान में रखकर आज हम ले कर आएं है कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिसे आजमाकर वो पा सकती हैं पार्लर जैसा ग्लो वो भी घर बैठे। खाने के लिए तो आपने बहुत बार मसूर की दाल बनाई होगी। लेकिन आज हम आपको मसूर की दाल का पैक चेहरे पर लगाने के बारे में बता रहे हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। बस थोड़ी सी मसूर की दाल को कच्चे दूध या पानी में कुछ घंटो के लिए भिगों दे। जब ये अच्छे से फूल जाएं तो इसे दूध में पीस ले और चाहें तो थोड़ा सा केसर भी मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। जब ये पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लें।
ध्यान देने वाली बात ये है कि चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो दही और बेसन का पैक सबसे कामयाब नुस्खा है। एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और दही का प्रयोग करके पैक बना लें और इसे चेहरे और गले पर लगाएं। जब पैक अच्छे से सूख जाए तो इसे पानी से धो ले। इस पैक के इस्तेमाल से चेहरा दमक उठेगा।शहद और नींबू की कुछ बूंदों को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। नींबू जहां चेहरे पर जमी गंदगी की हटाने का काम करेगा। वहीं शहद त्वचा को माइश्चर देगा। कुछ देर चेहरे पर मसाज करके ऐसे ही छोड़ दें। अब चेहरे को पानी से धो लें। इस आसान से उपाय से आपका चेहरा दमक उठेगा
अक्टूबर महीने में ऐसे करे ब्यूटी केयर, पाएंगे ग्लोइंग स्किन
इस दिवाली घर पर इस तरह मेकअप कर आप भी लग सकती है बॉलीवुड दिवा, जाने
नेचुरल लुक पाने के लिए मिनरल मेकअप करे मिलेगा फ्रेश लुक ,जाने कैसे करे इसका उपयोग