आज के समय में ब्यूटी और हेल्थ अब दोनों के लिए जरूरी है। फिर चाहें वह महिलाएं हों या पुरुष । हालांकि पुरुष (Beauty tips for men)अपने चेहरे की सुंदरता के लिए महिलाओं की तुलना में कम समय देते हैं, पर कई शोधों में यह भी साबित हो चुका है कि महिलाएं सुंदर पुरुषों के प्रति जल्दी आकर्षित होती हैं। यहां हैं कुछ टिप्स, जिनको आजमा कर पुरुष भी ला सकते हैं अपने सौंदर्य में निखार। पुरुषों की त्वचा महिलाओं की तुलना में ज्यादा ऑयली और मोटी होती है। इसीलिए उनके लिए महिलाओं से अलग सौंदर्य प्रसाधनों का निर्माण किया जाता है। पर बेसिक दोनों का सेम है। दोनों की त्वचा में निखार लाने के लिए सौंदर्य और आहार के बेसिक फार्मूला पर ही काम करना होता है।
ये टिप्स अपनाकर आप अपनी स्किन को निखार सकते है चेहरे से रुखापन हटाने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से क्लींजिंग, टोनिंग आदि करवाते रहें। समय से पहले झुर्रिया न आएं, इसके लिए जरूरी है कि प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा गलोइंग और यंग बनी रहेगी। फेश वॉश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन और चेहरे की बनावट के हिसाब से करें। ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है। जबकि आयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल करें। जिन लोगों को चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, पिगमेनटेशन, निशान, झाईयां और सांवलेपन की समस्या है वो लोग नीम फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
ध्यान देने वाली चेहरा धोने के बाद हमेशा किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद चहरे पर 10 से 20 एसपीएफ की सन्सक्रीम लगाएं। पुरुष हमेशा शेविंग के दौरान कटने और चेहरे पर जलन की समस्या का सामना करते हैं। इस समस्या से बचने के लिए शेविंग के बाद विटामिन सी युक्त आफ्टरशेव इस्तेमाल करें। यह चेहरे की जलन और हल्के निशानों को दूर करता है। रात को सोते वक्त हर पुरुष को चेहरे पर नाइट क्रीम लगानी चाहिए। यह चेहरे को साफ और ग्लोइंग रखने में मदद करती है। पुरुषों का ज्यादातर समय बाहर बीतता है। इससे वे ज्यादा धूप और धूल के संपर्क में आते हैं, जिससे ब्लैहेड्स होना आम बात है। पुरुषों को हर तीन महीने बाद किसी अच्छे सलून या स्किन डॉक्टर के पास जाकर अपने चेहरे की सफाई करवानी चाहिए। इससे चेहरे की गंदगी दूर होने के साथ ही ब्लैहेड्स भी दूर होते हैं।
दूध की मलाई से ऐसे रखे त्वचा का ध्यान, स्किन के लिए है वरदान
चेहरे के दाग धब्बो से छुटकारा देगा अनानास फेस पैक
वर्किंग वीमेन जरूर रखे ये अपने साथ, हमेशा रहेंगी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल
सफ़ेद बालो को वापस करे काला, इस नेचुरल तरीके से