नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गैर-मुस्लिमों पर इस्लामी धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले 28 साल के मोहम्मद कलीम को अरेस्ट कर लिया है। दरअसल, चाँदनी महल थाना क्षेत्र में स्थित तुर्कमान गेट के पास स्थित एक रैन-बसेरा के केयरटेकर संदीप सागर को मजबूर किया गया था कि वो हिन्दू धर्म छोड़ दे और इस्लाम कबूल कर मुसलमान बन जाए। साथ ही उसने रुपयों का प्रलोभन भी दिया गया था। मोहम्मद कलीम ने कहा था कि यदि संदीप मुसलमान बन जाता है, तो वो उसकी सरकारी नौकरी भी लगवा देगा। लेकिन, संदीप सागर ने पुलिस में उसकी शिकायत कर दी।
संदीप ने बताया है कि मोहम्मद कलीम न केवल हिन्दू धर्म के संबंध में गलत बातें बोलता था, बल्कि YouTube पर कट्टर मजहबी वीडियो दिखा कर उसका ब्रेनवॉश करने की कोशिश भी करता था। मोहम्मद कलीम हिन्दू धर्म का बहिष्कार करने की बातें करता था। वो कहता था कि हिन्दू धर्म की कोई खासियत नहीं है, उसमे कोई अच्छी बात नहीं। पुलिस ने शुक्रवार (9 जून, 2023) को इस संबंध में केस दर्ज किया था। मोहम्मद कलीम के खिलाफ IPC की धारा-153A (विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295A (किसी समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें तुर्कमान गेट में दिल्ली सरकार के रेन बसेरे में कार्यरत संदीप सागर नाम के एक केयर टेकर ने बताया कि उस रेन बसेरे में नियमित आने वाले मोहम्मद कलीम ने रेन बसेरे में रहने वाले संजीव कुमार का धर्मांतरण करवाया- श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/uwpYkECGFG
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 10, 2023
वहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल किया है कि क्या दिल्ली के रैन-बसेरो में इस्लामी धर्मांतरण का रैकेट चल रहा है? वहाँ आने वाले लोगों को मुसलमान बनाया जा रहा है? उन्होंने दावा किया कि ये अरविंद केजरीवाल की सरकार का या खेल है, जिसका अब भंडाफोड़ हुआ है। सचदेवा ने आगे कहा कि, 'केजरीवाल सरकार के मंत्री (राजेंद्र पाल गौतम) खुद भी हिन्दू धर्म के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं और ऐसे में अब सरकारी रैन-बसेरे में हुई धर्मांतरण की इस घटना से यह स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार खुद भी हिन्दू धर्म विरोधी धर्मांतरण को प्रोत्साहन देने वाली ताकतों के साथ है।'
बता दें कि दिल्ली से लगे गाजियाबाद में हाल ही में गेमिंग इंडस्ट्री में इस्लामी धर्मांतरण के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इसके तार महाराष्ट्र और पाकिस्तान तक जुड़े हुए पाए गए हैं। मुख्य आरोपित शाहनवाज मकसूद खान नाबालिग छात्रों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाए गए सोशल मीडिया ग्रुप में पाकिस्तानी चैनल यूथ क्लब के वीडियो डालता रहता था। इसमें पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील और भारत के भगोड़े कट्टरपंथी इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाइक की तकरीरें शामिल हैं।
कोटा OBC का, फायदा 91 फीसद मुस्लिमों को..! बंगाल में आरक्षण और तुष्टिकरण पर बड़ा खेला
जोधपुर में टैंकर और कार में भीषण भिड़ंत, दो महिलाओं सहित 4 की दर्दनाक मौत, 7 घायल