शादी के बाद पति-पत्नी का साथ एक दूसरे के लिए काफी मायने रखता है, एक लड़की की जब शादी होती है उसके मन में कई सवाल होते है वह ससुराल में सबका दिल जीत पाएगी, क्या वह सबके साथ एडजस्ट कर पाएगी. एक लड़की के मन में उसके पति और ससुराल वालो के लिए बहुत सवाल होते है.
इसलिए पति को पत्नी की हर छोटी-छोटी ख्वाहिशों का ध्यान रखना चाहिए. शादी के बाद कुछ ऐसी स्थिति भी होती है जब पत्नी का साथ दिया जाना जरूरी होता है. ऐसा कर आप उनके हीरो बन जाते है. हर नवविवाहित कपल को एक दूसरे को समझते हुए नए माहौल में धीरे-धीरे ढलने की कोशिश करना चाहिए. आप उसके साथ एडजस्ट करने की थोड़ी कोशिश तो कर ही सकते है.
जब पत्नी खाना बनाये तो नाक-मुंह बनाने से बेहतर है कि उन्हें प्रोत्साहित करे. इससे आपका मनोबल बढ़ेगा. यदि आप दोनों वर्किंग है तो उनके साथ घर के कामों में हाथ बटाएं. चाहे तो आप कॉफी या चाय का ऑफर कर सकते है. पत्नी की जरूरतों का ध्यान रखे, उनका सम्मान करे उन्हें ये एहसास दिलाते रहना चाहिए कि आपकी जिंदगी में वह क्या मायने रखती है.
ये भी पढ़े
आंखों ही आंखों में इशारा हो गया
क्यों दिखते है शादीशुदा कपल एक जैसे
रिश्ते में सच छुपाना कभी-कभी जरूरी होता है