कई बार ऐसा होता है कि मधुमक्खी काट लेती है, जिसके बाद प्रभावित जगह पर सूजन हो जाती है. मधुमक्खी के जहरीले डंक के कारण बहुत तेज जलन और सूजन होती है. अगर ऐसा आपके साथ हो तो घरेलू नुस्खे अपना कर इस दर्द से निजात पाया जा सकता है. मधुमक्खी काटने पर उसका डंक निकाल ले.
इसके बाद जहां मधुमक्खी ने काटा हो उस जगह पर शहद का लेप लगाएं. ऐसा करने से शरीर में सूजन नहीं आती है. मधुमक्खी के काटने के कारण उस जगह लोहे की चीज से रगड़ना चाहिए. ऐसा करने से तुरंत डंक बाहर आ जाएगा. प्रभावित जगह को सिरके से धोना चाहिए ताकि सूजन और खुजली दोनों से ही राहत मिल सके.
मधुमक्खी के काटने के बाद बर्फ से सिकाई करना चाहिए, इससे जहर भी नहीं फैलेगा और दर्द से भी राहत मिलेगी. ये सब उपाय आजमाने के बाद सांस लेने में तकलीफ, शरीर पर लाली, स्किन में सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाए.
ये भी पढ़े
अगर आप भी जरूरत से ज्यादा खेलते है वीडियो गेम तो पढ़ ले ये बातें
सौंफ के सेवन से होते है ये बेहतरीन फायदे
नंगे पैर घास में चलेंगे तो होंगे ये फायदे
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त