लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से बीयर सस्ती होने जा रही है, इसके साथ-साथ देसी एवं अंग्रेजी शराब महंगी होने की आशा व्यक्त की जा रही है। अप्रैल में नए वित्तीय वर्ष के साथ ही नया एक्साइज सेशन भी आरम्भ होने जा रहा है। इस के चलते बीयर, देसी तथा अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू होंगे। एक्साइज डिपार्टमेंट से प्राप्त खबर के अनुसार, अप्रैल से उत्तर प्रदेश में पहली बार बीयर की कीमत कम होने जा रही हैं, इसके साथ ही देसी तथा अंग्रेजी शराब की कीमतों में वृद्धि देखने को मिलेगी।
शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य के अनुसार, फिलहाल बीयर की एक केन के दाम तकरीबन 130 रुपये है जो 1 अप्रैल से कम होकर 110 रुपये हो जाएगी। नए दाम लागू होने के साथ ही बीयर करीब 20 रुपये कम दाम पर प्राप्त होगी। कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि देसी दारू के 200 मीली के पैक पर 5 रुपये बढ़ जाएंगे। यह पैक अब 80 की जगह 85 रुपये में मिलेगा।
वही अंग्रेजी शराब के क्वाटरों में 15 से 20 रुपये की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि लाइसेंस के शुल्क में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है इसीलिए शराब की कीमत भी बढ़ा दी गई हैं। बीयर की एक्साइज ड्यूटी तथा लाइसेंस की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है इसीलिए उसके दाम नहीं बढ़ाए गए है। उन्होंने ये भी कहा कि बीयर की मांग बढ़ाने के लिए इसकी कीमत कम की जा रही हैं। 1 अप्रैल से शराब तथा बीयर के नए दाम लागू हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश में फिलहाल बीयर की खपत कम है। इस खपत को बढ़ाने के लिए ही बीयर की कीमत कम की गई हैं, वहीं देसी तथा अंग्रेजी शराब की कीमत बढ़ा दी गई हैं।
आरा में बच्चों के विवाद से हुई नई वारदात, दुकानदार को मारी गोली
अमरोहा में तेजी से की जा रही है शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी
बढ़ते जा रहा है कोरोना का आतंक, इस राज्य ने लिया फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला