शकरकंद हेयर मास्क बचाएगा बालों का बीच से टूटना

शकरकंद हेयर मास्क बचाएगा बालों का बीच से टूटना
Share:

चेहरे की सुंदरता को  बढ़ने के लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. बालों के टूटने के पीछे का कारण बाल शुष्क होना, बालों को टाइट बांध लेने जैसे कई कारणों की वजह से होता है. बालों को टूटने से बचाने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है. कई बार ऐसा होता है कि बाल बीच से टूट जाते हैं और इससे बाल भद्दे लगते हैं.  इसके लिए आप शकरकंद का इस्तेमाल कर सकते हैं. शकरकंद की मदद ले बाल टूटने की समस्या को कम किया जा सकता है. शकरकंद से बना मास्क बालों के टूटने की समस्या को कम करता है साथ ही इसमें कोई केमिकल ना होने की वजह से बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचता है. आइये जानते हैं कैसे करें बालों की देखभाल.

शकरकंद हेयर मास्क:
हेयर मास्के लिए सामग्री:
1 कप दही
1 शकरककंद
1 चम्मच शहद

बनाने की विधि:
1-सबसे पहले शकरकंद को छीलकर उबालकर मैश कर लें.
2-अब शकरकंद से पानी निचोड़कर इसे ब्लैंड कर लें. इसके बाद इसमें दही और शहद को मिलाकर दोबारा ब्लैंड कर लें.

हेयर मास्क कैसे लगाएं:
इस हेयर मास्क को लगाने के लिए बालों को दो भागों में बांटकर इस गर्म मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं. हल्का गर्म मास्क को बालों पर लगाने से यह बालों को कंडीशनिंग करता है. एक बार जब आपके बालों पर यह मास्क लग जाए तो बालों पर प्लास्टिक कैप लगा लें. कैप के ऊपर तौलिया लपेट लें ताकि हीट आपके बालों से बाहर ना जाए. इस मास्क को 1 घंटे तक लगे रहने दें. उसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें. इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं. इससे बाल घने, लंबे और उन्हें पोषण मिलता है.

बालों के लिए सबसे बेहतर है लैवेंडर ऑइल, जानें लाभ

समर में आम का पना आपको रखेगा स्वस्थ

अपनी सेंसिटिव स्किन के लिए ध्यान से चुनें ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -