इंडियन मार्केट में टोयोटा की SUVs की मजबूत पकड़ बना ली है. जिसमे इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की खूब सेल देखने के लिए मिलती है. लेकिन अब कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की है. जिसमे इनोवा क्रिस्टा का मूल्य 23,000 रुपये और फॉर्च्यूनर का मूल्य 77,000 रुपये तक बढ़ गई है. चलिए जानते हैं क्या है इन गाड़ियों का नया मूल्य.
Innova Crysta की कीमत: कीमतों में इजाफे के उपरांत इनोवा क्रिस्टा के GX MT 7-सीटर का एक्स शोरूम मूल्य 17.45 लाख रुपये, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट ZX AT 7-सीटर का एक्स शोरूम मूल्य अब 23.83 रुपये हो चुकी है. वहीं इनोवा क्रिस्टा का डीजल वर्जन अब 19.13 लाख रुपये से 26.77 लाख रुपये के एक्स शोरूम मूल्य पर पेश किया जा चुका है.
Fortuner की कीमत: Toyota Fortuner के 2.7L पेट्रोल 4X2 मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-सीटर वैरिएंट का मूल्य इस बढ़ोत्तरी के उपरांत 32.59 लाख रुपये और इसी मॉडल के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 34.18 लाख रुपये हो चुकी है. वहीं इसके 4X2 मैनुअल ट्रांसमिशन, डीजल वैरिएंट का मूल्य 35.09 लाख रुपये और 4X2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, डीजल वैरिएंट का मूल्य 37.37 लाख रुपये हो चुकी है. जिसके डीजल इंजन वाले 4X4 मैनुअल वेरिएंटका मूल्य अब 38.93 लाख रुपये और इसी के ऑटोमेटिक वैरिएंट का मूल्य अब 41.22 लाख रुपये हो चुकी है.
लॉन्च हुई जावा की नई बाइक 42 बॉबर, जानिए क्या है इसकी खासियत
भारत में 5 वर्ष के बाद वापसी करने जा रही ये बाइक्स
दशहरा और दिवाली में आएगा और भी ज्यादा मजा, लॉन्च होने जा रही ये दो कार