अगर घर के सदस्य पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करने के बाद भी हर चीज में असफल हो रहे हैं तो इसका घर से जुड़ी वास्तु की कुछ गलतियां हो सकती है. सुनने में ये बातें बहुत ही आसान लगती है, लेकिन वास्तव में इन बातों का ध्यान न रखने पर यह कई बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती है. इसलिए घर-परिवार के लोगों को असफलता से बचने के लिए घर की इन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.
रोजाना घर के किसी भी सदस्य को भोजन करवाने से पहले गाय को भोजन करवाये.ऐसा करने से घर के किसी सदस्य को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी नहीं होगी .
घर में किसी भी प्रकार के कांटेदार पौधे न रखे.ऐसे पौधों को घर के बहार ही रखना चाहिए,ये सबसे ज़्यादा नेगेटिविटी फैलाते है.
कुछ लोग भगवान की पूजा करते समय जो फूल चढ़ाते है उसे पुरे समय वही रखे रहने देते है.इससे नेगेटिविटी फैलती है.