नई दिल्ली. नोकिया के फीचर फोन 3310 के लांच होने का भारत में इंतजार हो रहा है. किन्तु इस का डुप्लीकेट वर्जन चीन में सामने आ चूका है. एक न्यूज एजेंसी ऑनलाइन टेक्नोलॉजी मैगजीन दी मोबाईल इंडियन पर छपी खबर के अनुसार, नोकिया 3310 का ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसका नकली वर्जन चाइनीज वेबसाइट्स पर देखा गया है. नोकिया 3310 मोबाइल बिलकुल एचएमडी ग्लोबल द्वारा लांच किए गए नोकिया 3310 जैसा ही दिखता है.
बता दे कि अभी नोकिया 3310 मार्केट में उपलब्ध नहीं है इसलिए असली और नकली दोनों मोबाइल में अंतर बता पाना मुश्किल है. किन्तु यह भी बता दे कि जब इसे बहुत बारीकी से देखा जाए तो इस फोन की तुलना में अंतर जरूर प्रतीत होगा. नकली फोन की जो तस्वीर सामने आई है, उनमे बाहरी बॉडी में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखाई देता है. फोन के डिस्प्ले को यदि ध्यान से देखा जाए तो अंतर मालूम पड़ता है.
स्क्रीन स्पष्ट नहीं है, साथ ही फॉण्ट भी अलग है. असली नोकिया 3310 की होम स्क्रीन में मेन्यू बटन बीच में दिया गया है, दूसरी और नकली मोबाइल में यह बटन दाहिनी और है. इसके साथ ही "गो टू" बटन नकली नोकिया 3310 में दिया ही नहीं गया है.
ये भी पढ़े
Blu R1 Plus स्मार्टफोन की खासियत
Galaxy J3 प्राइम के बारे जानिए