जब भी आप अपने करियर की राह में आगे बढ़ते हैं और पढाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो ऐसी बातों को ध्यान में रखना होगा जो आपको आपके करियर में मददगार सिद्ध होगीं.अगर आप विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं तो एक बार इन बातों पर विशेष ध्यान दें जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है :
(1)आपको चाहिए की आप सबसे पहले अपने रहने का इंतजाम कर लें, किसी हॉस्टल में ठहरना हो या फिर वहां किराए पर कमरा लेना हो. इन सभी बातों का रखें ध्यान .
(2) आपके रहने का इंतजाम हो जाने के बाद अब बारी आती है बैंक अकाउंट खुलवाने की. यह काम पहली प्राथमिकता के साथ करें, क्योंकि आज के समय में आपको पल पल में पैसे की आवश्यकता होती हैं साथ ही अकाउंट के जरिये आप आसानी से लेंन -देंन कर सकते हैं .
(3) पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम काम भी शुरू कर दें. यह आपको पॉकेट मनी दिलाने के साथ लोगों से घुलने-मिलने का अवसर भी देता है.
(4) नई जगह पहुंचकर रिजर्व रहने से अच्छा है वहां के लोगों से मिलेजुले और दोस्त बनाएं. यह तरीका दूसरे शहर में अपनों के दूर रहने की कमी को पूरा करने के साथ सामाजिक बनाता है.
(5) घर से दूर दूसरे देश में रहने के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर अपना सेल्फकॉफिडेंट नहीं खोने दें
व्यक्ति का सेल्फकॉफिडेंट उसे हमेशा काम आता हैं हर परिस्थिति में उसकी जरूरत होती हैं .