उज्जैन/ब्यूरो। महिदपुर के गउ घाट पर नगर पालिका द्वारा विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया है। साथ ही जेसीबी की मदद से घाटों की सफाई की गई है। वहीं फायर बिग्रेड से भी घांटों की सफाई करवाई गई है।
साथ ही नवरात्र और दिपावली पर्व पर घाटों को सुंदर बनाने का काम भी किया जाएगा। इस दौरान पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजुद रहे। नगर पालिका सीएमओ कैलाश चन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिदपुर शहर में नगर पालिका द्वारा विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे में वार्ड क्रमांक 6 में गउघाट पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी की मदद से सफाई की गई है। वहीं फायर बिग्रेड से घाटो को धोया गया है। इसके साथ ही गंदगी को हटाया गया है। सीएमओ ने बताया कि नवरात्रि पर्व आने वाला है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा विशेष रूप से सफाई की जा रही है। साथ ही इस तरह का अभियान भी लगातार जारी रहेगा।
लम्पी संक्रमण होने पर पशुओं को दें यह औषधियां, कम होगा असर
मुस्लिम व्यक्ति ने तिरुपति मंदिर में दान किये 1 करोड़ रुपए, सोने के 108 कमल भी कर चुका है भेंट
आज ही इन प्रश्नों के साथ शुरू करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी