नाभि आपके शरीर का केंद्र होती है. इससे पकी सेहत भी बनी रहती है और आपकी खूबसूरती भी. बस जरूरत है तो उन टिप्स को जानने की जिससे आपकी सुंदरता में चार चाँद लगने वाले हैं. केमिकल से बने प्रोडक्ट खूबसूरती निखारने के साथ-साथ कई तरह के साइड इफ़ेक्ट भी दे जाते है, जिनके कई गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते है. इसलिए हम आपको कुछ आसान सी टिप्स बताएँगे जिससे आपका निखार एकदम खिल उठेगा.
* नाभि में नीम के तेल की दो बूंद डालने से ही चेहरे के पिंपल्स और ऑयली स्किन से राहत मिलती है.
* नाभि में देशी घी की कुछ बुँदे डालने से चेहरा और होंठ मुलायम हो जाता है साथ ही सांवलेपन से भी छुटकारा मिलता है.
* नाभि में शहद की कुछ बुँदे डालने से चेहरे की ड्रायनेस दूर होने के साथ-साथ पिंपल्स भी दूर किये जा सकते है.
* नाभि में गुलाब जल की कुछ बुँदे डालने से चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है साथ ही दाग-धब्बे भी दूर हो जाते है.
* नाभि में ऑलिव आयल की कुछ बुँदे डालने से चेहरे का रंग गोरा होता है और चेहरे की चमक बढ़ जाती है.
* नाभि में सरसों का तेल डालने से फेस की स्किन सॉफ्ट होने के साथ-साथ चेहरे के रिंकल्स भी कम हो जाते है. इसके अलावा फटे हुए होंठों में भी आराम मिलता है.
होंठों को सुंदर बनाने के लिए लड़कियां अपनाती हैं ये टिप्स, बनते हैं गुलाबी