आमतौर पर फिटकरी ज्यादातर लोगों के घरों में मिल जाती है और न भी हो तो ये बेहद ही सरलता से मार्केट में मिल जाती है. फिटकरी को पानी में घोलने से पानी साफ हो जाता है, यह बात तो कई लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप फिटकरी के दूसरे उपयोग और गुणों के बारे में जानते हैं. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं फिटकरी के तीन फायदेमंद घरेलू उपाय -
1. स्किन के दाग धब्बे हटाने के लिए फिटकरी एक बढ़िया इलाज है. आप चाहें तो हर रोज फेस पर फिटकरी से मसाज कर सकते हैं या फिर फिटकरी के
पानी से फेस को क्लियर करें. ऐसा करने से स्किन बेदाग हो जाएगी.
2. अगर आपके दांतों में दर्द हो रहा है और आपको उससे आराम नहीं मिल पा रहा है, तो फिटकरी का पाउडर संबंधित जगह पर लगा ले. ऐसा करने पर आपको दांत को दर्द से आराम मिल जाएगा.
3. बॉडी पर जमी गंदगी और कीटाणुओं को खत्म करने के लिए फिटकरी के पानी से स्नान बेहद अच्छा इलाज है. ऐसा करना आपके बॉडी से पसीने की बदबू को भी कम कर देता है.
कोरोना की चपेट में आये हिमाचल के जलशक्ति मंत्री
आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, पोकर और रम्मी जैसे ऑनलाइन गेम पर लगाया प्रतिबंध
भोपाल: होटल में हुक्का पार्टी कर रहे थे नाबालिग, हिंदूवादी संगठन के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस