त्वचा का सौंदर्य निखारने के लिए लोग न जाने क्या क्या नुस्खे इस्तेमाल करते हैं. महिलाएं तो अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए हमेशा ही चिंतित नजर आती है. मार्केट में आजकल एक से बढ़कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बाढ़ सी आयी हुई है और लोग इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल भी करते हैं. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बुरा नहीं है लेकिन आप इस बात पर भी गौर फरमाइये की इनका निर्माण केमिकल्स से होता है और केमिकल्स के काफी साइड इफेक्ट्स होते हैं. इससे बेहतर तो त्वचा को निखारने के लिए घरेलु उपाय बेहतर होते हैं जो न सिर्फ आपका पैसा बचाते हैं बल्कि सौंदर्य को भी निखारते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अंडे के छिलकों से बना पेस्ट त्वचा की सफाई करता है तो वहीं रोम छिद्रों को बंद होने से बचाता है। गर्मियों का मौसम होने के कारण चेहरे पर थोड़ा कालापन आ जाता है।
अंडों के छिलकों में प्रोटीन और विटामिन्स होते हैं, जो चेहरे की त्वचा की चमक को कायम रखते हैं। अंडों के छिलकों के पेस्ट के साथ नींबू ,शहद और बेसन को मिलाना चाहिए। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाकर रखना चाहिए। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लेना चाहिए। इसके बाद आपको निश्चित ही असर दिखेगा। इस पेस्ट को लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होने के साथ ही चेहरे पर चमक आएगी। अंडों के छिलकों में भारी मात्रा में प्राकृतिक एसिड होता जिससे चेहरे पर निखार आता है। इसे चेहरे पर लगाने से कई फायदे होते हैं।
तुलसी में छुपा है ब्यूटी का खज़ाना
अब गर्मियों में भी देर तक टिका रहेगा मेकअप