चेहरे के लिए फलों से अच्छा दोस्त क्या हो सकता है. फल जितने खाने के बाद स्वाद देते हैं उतने ही इस्तेमाल करने पर भी देते हैं. जी हाँ, फल खाने के तो बहुत फायदे आपको पता है, लेकिन इसे स्किन पर लगाने के भी बहुत फायदे है. आप मौसम के हिसाब से फलों का चुनाव कर सकती है. आप जानते ही हैं फल खाने से आपका शरीर स्वस्थ व तंदरुस्त रहता है. जो भी फल आपके पास हो उनके साथ थोड़ी क्रिएटिविटी कर के आप अपना बेस्ट स्क्रब बना सकती है. यह बाजार के स्क्रब से कही ज्यादा फायदेमंद होता है.
फायदा 1 : अगर आपको फल पसंद है तो आप किसी ना किसी रूप में इसे अपने आहार में शामिल कर ही लेते है. सौन्दर्य के रूप में इसे इस्तेमाल करना भी बहुत अच्छा तरीका है. अगर आप फल नहीं भी खाते है तब भी आप इसे लगा तो सकते है.
फायदा 2 : फल से स्क्रब बनाना बहुत आसान है, इसमें फल के साथ उसके छिलके भी उपयोग में आ जाते है.
फायदा 3 : ये आसान और कम खर्चीला होता है. फल का एक जरा सा टुकड़ा आपके चेहरे को नयी रंगत दे सकता है.
फायदा 4 : फल में ऐसे बहुत से पोष्टिक तत्व होते है जो आपके फेस के लिए जरुरी होते है. केमिकल वाली क्रीम से कहीं ज्यादा अच्छे ये ताजा फल होते है.
आपकी सुंदरता को घटाते हैं स्ट्रेच मार्क्स, ऐसे करें उनका इलाज