क्या आप जानते है की निम्बू के जिन छिलको को आप बेकार समझकर फैंक देते है, वह आपके घर की साफ-सफाई में काफी काम आ सकते है.
आइए जानते है नींबू को छिलको के ऐसे ही अनगिनत कमाल.
1-नींबू को छिलके को अपने जूतो पर रगड़ें. इसके बाद जूतो को धूप में सूखने के लिए रख दे. इससे आपके जूते फिर से चमक जाएगे.
2-कई बार फ्रिज में से स्मैल आने लगती है, ऐसे में नींबू का छिलका निकालकर अपनी फ्रिज में रख दें. इससे फ्रिज में से बदबू नहीं आएगी.
3-नींबू के छिलके को सुखाकर इसकी पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर उसे चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.
4-नींबू के छिलके में बेकिंग सोड़ा मिलाकर कांच के शीशो, दरवाजो और खिड़कियों की सफाई करें. इससे कांच चमक उठेगा.
5-जहां चीटियां ज्यादा हो रही हो, वहां नींबू का रस या नींबू को रगड़ने से चिटियां भाग जाती है.
6-टी पॉट में नींबू का छिलका, बर्फ और नमक डालकर साफ करें. इससे टी पॉट एकदम साफ हो जाएगा.
7-कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए , उस कपड़े पर नींबू को रगड़े, रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ऐसा करने से दाग सुबह तक निकल जाएगा.