पौराणिक कथाओं और भारतीय ज्योतिष में नौ ग्रहों को खास माना जाता है ये तो आप जानते ही हैं. उन्हीने ग्रहों से हमारी ग्रह दशा का पता चलता है. कौनसा ग्रह किस राशि पर भरी है इस बात की जानकारी हम ज्योतिष से लेते हैं. उन्हीं में से हम बात कर रहे हैं मंगल ग्रह की जो आपके ग्रह ख़राब भी कर देता है और मंगल भी कर सकता है. बता दें, मंगल को भूमि पुत्र भी कहा जाता है. जितना मंगल को अशुभ माना जाता है उतनी ही उसकी खास विशेषताएं भी है जिनके बारे में बात कर रहे हैं. जैसे किसी की राशि में मंगल होता है उसके विवाह में काफी परेशानी होती है पर उसकी खास बातें भी हैं जिन्हें आइये जानते हैं -
* मंगल युद्ध के देवता हैं और ब्रह्मचारी भी हैं.
* जैसा कि आप जानते हैं मंगला लाल रंग का है इसके वस्त्रों का रंग भी लाल है और शरीर के रोये भी लाल ही हैं.
* इनकी चार भुजाएं होती हैं. मांगले ऊर्जावान, आत्मविश्वास और अहंकार का प्रतिनिधित्व करते हैं.
* ये भेज की सवारी करते हैं. इनके हाथों में गदा, त्रिशूल, अभयमुद्रा तथा वरमुद्रा है.
* मंगल के लिए आप इन मन्त्रों का जाप कर सकते हैं -
- ॐ हं हनुमंताय नम:
- ॐ अं अंगारकाय नम: . इन मन्त्रों का जाप करने से आपका मंगल शांत बना रहेगा.
इसके अलावा आप मंगलवार का व्रत कर सकते हैं साथ ही हनुमान चालीसा का पथ और शिव उपासना करने से लाभ होगा.
* ऋणमोचक मंगल मन्त्र पढ़ने से आपको ऋण से मुक्ति मिल सकती है क्योंकि मंगल ऋण ,उक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
शुभ कार्यों में हो रही देरी, तो ये है कारण
हनुमान चालीसा के पाठ के समय रखें ये सावधानियां