रेड वाइन आपकी स्किन को और भी ग्लोइंग और खूबसूरत बनाती है. इस बारे में आप जानती होंगी लेकिन अगर नहीं जानती हैं तो हम आपको बता देते हैं रेड वाइन के क्या फायदे होते हैं. ये महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी होती है और आपकी स्किन के लिए भी. महिलाएं अपने चेहरे की त्वचा से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए चॉकलेट से बनाए गए फेसपैक का इस्तेमाल करती है. मगर अब एक नया संसाधन प्रयोग में आया है जो काफी प्रभावी है. वाइन अब सोंदर्य संसाधन के रुप इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसमे रेड वाइन और व्हाइड या रोज़ वाइन का प्रयोग किया जाता है. आइये जानते हैं इनके फायदे.
वाइन से फेशियल के फायदे
* वाइन फेशियल से आपकी त्वचा में खिचाव आ जाता है. इसकी वजह यह है कि वाइन में मौजूद एंटीऔक्सीडेंट त्वचा की टौक्सिंस को दूर कर देते है.
* रेड वाइन में पाए जाने वाले एंटीएजिंग घटक त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होते है. वहीं व्हाइट वाइन से आपकी त्वचा का ढिलापन दूर होता है.
* इस फेशियल से आपके रोमछिद्र साफ हो जाते है जिससे मुहासों की परेशानी नही होती है. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप वाइन के साथ गुलाबजल मिलाकर लगाए.
* अगर आपकी त्वचा रुखी है तो आप वाइन के साथ बादाम पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती है. ऑयली स्किन के लिए ऐलोवेरा का रस और वाइन बेहतह विकल्प रहता है.
डेड स्किन को निकाल बाहर करता है तरबूज़