नमाज के खिलाफ भाजपा का हनुमान चालीसा पाठ

नमाज के खिलाफ भाजपा का हनुमान चालीसा पाठ
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच सियासी घमासान अब तक चल रहा है. वहीं कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद अब दोनों पार्टियां एक बार फिर आमने-सामने आ गई है और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर विरोध जाहिर किया. वहीं बीते मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नमाज के विरोध में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और बंगाल के हावड़ा के बाली खाल के नजदीक मंगलवार देर रात भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश और प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

इसी के साथ भाजपा के हनुमान चालीसा पाठ के चलते कई घंटों तक रास्ता बंद रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा जो काफी असहनीय रहा. वहीं इस मामले में ओपी सिंह ने कहा कि ''शुक्रवार की नमाज के चलते हर बार जीटी रोड बंद कर दिया जाता है. इस दौरान मरीजों की मृत्यु हो जाती है, लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाते हैं.''

वहीं आगे ओपी सिंह ने आगे कहा कि ''इसके विरोध में हमने हनुमान चालिसा का पाठ किया है. जब तक नमाज रोड पर पढ़ी जाती रहेगी तब तक हम हर मंगलवार को मुख्य मार्गों पर हनुमान मंदिरों के पास हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.''

अब हज़ारों में देना होगा हेलमेट न पहनने वालो को जुर्माना, ड्रायविंग लायसेंस भी होंगे निलंबित

आज इन क्षेत्रों में मानसून से मिलेगी राहत, यहाँ होगी हल्की बारिश

बारातियों को लेकर जा रही नाव नर्मदा नदी में पलटी, कई मरे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -