कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिन नेताओं को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है, उनकी नाराजगी पार्टी को भारी पड़नी लगी है। टिकट न मिलने से नाराज TMC के पूर्व MLA अराबुल इस्लाम ने अपनी ही पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ मचाई और उसे तबाह कर डाला। साथ ही कार्यालय में रखी लकड़ी की कुर्सियों को भी आग लगा दी।
ये घटना नॉर्थ 24 परगना के भांगर इलाके की है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अराबुल इस्लाम को टिकट न मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया। समर्थकों का हुजूम विरोध जताने के लिए स्थानीय TMC कार्यालय पहुँचा। आराबुल इस्लाम को 2006 में इसी क्षेत्र से MLA चुना गया था, किन्तु पिछले चुनावों में उन्हें हार मिली थी। CPI (M) के बादल जमादार ने उन्हें मात दी थी।
जब समर्थकों ने हंगामा किया तो आराबुल इस्लाम भी रो पड़े और रोते-रोते खुद को TMC द्वारा टिकट न दी जाने की व्यथा जाहिर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें जो करने को कहेगी, वो करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अकेले नहीं हैं, पार्टी के कई वफादार नेताओं की अनदेखी की गई है। 2018 पंचायत चुनावों के दौरान आराबुल इस्लाम को बंगाल पुलिस ने अरेस्ट भी किया था।
Sourh 24 pargana ## TMC leader Arabul Islam and his workers vandalised Party office and burnt tyres .Showing protest after his ( Arabul Islam ) name didnot appear in the TMC Candidates list announced today .
— Syeda Shabana (@ShabanaANI2) March 5, 2021
Md Rejaul Karim is contesting from Bhangar . pic.twitter.com/6aRDpNlcrf
गुलाम नबी आज़ाद बोले- जहाँ भी पार्टी कहेगी, या प्रत्याशी बुलाएगा, वहां प्रचार करने जाऊंगा
पोप फ्रांसिस: कोविड और आतंकवाद की आशंका के बावजूद इराक की पहली यात्रा में होगी वृद्धि
सिनोफेर्म वैक्सीन को पकिस्तान ने दी आपातकालीन उपयोग की मंज़ूरी