कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद भड़की हिंसा से पीड़ित कई परिवार असम पलायन कर चुके हैं। इसी क्रम में आज पश्चिम बंगाल के गवर्नर जदगीप धनखड़ असम के अगोमानी इलाके का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें संत्वाना दी और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।
इस दौरान एक बुजुर्ग गवर्नर जगदीप धनखड़ से लिपटकर रोना लगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने गवर्नर जगदीप धनखड़ के दौरे की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें दिख रहा है कि एक बुजुर्ग राज्यपाल धनकड़ को पकड़कर रो रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गवर्नर जगदीप धनकड़ हिंसा के हालात का जायजा लेने के लिए कूच बिहार पहुंचे थे, यहां पर उन्हें काले झंडे दिखाए गए और वापस जाओ के नारे लगाए गए।
पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भड़की हिंसा से प्रभावित जिले के दौरे पर गए राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि, 'देश एक तरफ कोविड की चुनौती का सामना कर रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह हिंसा सिर्फ इस आधार पर हो रही है क्योंकि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से वोट डालने का निर्णय लिया।'
Assam: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar meets post-Bengal poll violence-hit people at Ranpagli camp in the Agomani area pic.twitter.com/xlRcwY3TKg
— ANI (@ANI) May 14, 2021
जियो द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 2 ऑफर्स की घोषणा के बाद रिलायंस शेयर की कीमतों में आया उछाल