कोलकाता: कोरोना महामारी ने देशभर में भारी आतंक मचा रखा है इस बीच कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंधों को एक बार फिर बढ़ा दिया है। बंगाल सरकार की ओर से जारी ताजा दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश में अब 31 अगस्त तक प्रतिबंध लागू रहेंगे। हालांकि इस के चलते उन्होंने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील देने का ऐलान किया है।
West Bengal extended its #COVID19 restrictions till August 31, 2021. pic.twitter.com/wmKJQZaGoG
— ANI (@ANI) August 13, 2021
सीएम ममता बनर्जी ने एक दिन पूर्व कहा था कि रात में लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ छूट देने का फैसला लिया है- जैसे कि रात में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि पहले रात नौ बजे से प्रातः पांच बजे तक थी जिसे अब रात 11 बजे से प्रातः पांच बजे तक कर दिया गया है।’ बनर्जी ने कहा कि प्रदेश को टीके की आवश्यकता के अनुरूप खुराक नहीं प्राप्त हो रहीं। उन्होंने कहा, ‘यदि हमें टीके प्राप्त होते तो हम ग्रामीण आबादी को कम से कम एक खुराक दे पाते तथा फिर हम लोकल ट्रेन बहाल कर सकते थे।’
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में मेट्रो रेल ने शहर में अपने उत्तर-दक्षिण गलियारे पर सोमवार से शाम को सेवा के वक़्त में एक घंटे का विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब अंतिम ट्रेन रात 9 बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी। एक अफसर ने कहा कि कोलकाता मेट्रो के अफसरों ने यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए ट्रेनों की दैनिक संख्या 220 से बढ़ाकर 228 कर दी है तथा व्यस्तम वक़्त में प्रत्येक पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी। मेट्रो के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘सोमवार से, उत्तर-दक्षिण गलियारे पर आखरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात आठ बजे की जगह रात नौ बजे रवाना होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने प्रतिबंध अवधि में छूट दी है।’
RBI का बड़ा फैसला, रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस
चीनी इंजीनियरों पर हमले के आरोपों पर भारत का सख्त जवाब, कहा- सब जानते है पाकिस्तान की हकीकत
ENG vs IND दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड की लाख कोशिशों के बाद भी भारत ने मैच में मारी बाज़ी