नई दिल्लीः बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को PKL 2019 के कल के यानि सोमवार के मैच में करारी शिकस्त दी। मनिंदर सिंह के असरदार प्रदर्शन के ताकत पर बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को पटखनी दिया। बंगाल की टीम शुरू से लेकर अंत तक भारी रही और उसके जिम्मे 43-23 के स्कोर से जीत आई। बंगाल के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 20 अंकों के भारी बढ़त के साथ जीत दर्ज की।
मनिंदर ने अकेले 14 रेड अंक हासिल किए। उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक हासिल किए। पलटन के लिए सुशांत साइल, मनजीत तथा गिरिश मारुति इर्नाक ने तीन-तीन अंक जुटाए। बंगाल ने दूसरे मिनट में ही 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी।इस बढ़त को उसने 10वें मिनट तक 12-5 तक पहुंचा दिया और फिर पहले हाफ का अंत 18-9 के साथ किया। बंगाल के सामने पुनेरी पलटन की टीम कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई।
दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और कुल 25 अंक अपने खाते में डाले वहीं पल्टन की टीम 14 अंक ही हासिल कर पाई। इस दौरान कुछ मिनटों के अंतराल में बंगाल ने दो बार पुणे को ऑलआउट किया। पुणे को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है और इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन अनूप कुमार की कोचिंग वाली पुणे की टीम बिलकुल भी रंग में नजर नहीं आ रही हैं। वहीं बंगाल ने बिते मैच में जयपुर से हार झेलने के बाद जोरदार वापसी की। इससे पहले दिन के पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने नजदीकी मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 24-23 से हराया।
Pro Kabaddi लीग में लगातार जीतते हुए यह टीम शीर्ष रैंक पर पहुंची
PKL 2019 के रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दी यू मुंबा को शिकस्त