नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग के एक मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने यू मुम्बा को हरा दिया है। इस मैच में बंगाल वारियर्स ने यू मुम्बा को 32-30 से के करीबी अंतर से हरा दिया। बलदेव सिंह ने बंगाल वारियर्स के लिये हाई फाइव अंक वहीं अर्जुन देशवाल ने यू मुम्बा के लिये सुपर 10 अंक जोड़े। लेकिन बंगाल की टीम विनर रही। यू मुम्बा ने मैच की शुरुआत सुरिंदर सिंह के सफल टैकल के साथ की।
इसके बाद देशवाल ने सफल रेड की और टीम को 2-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ में मुम्बा का डिफेंस और रेडिंग दोनों बढ़िया रही। 11वें मिनट में मुम्बा ने बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट किया और 12-5 की लीड ले ली। बंगाल वॉरियर्स ने ऑलआउट के बाद धमाकेदार वापसी की। उनके डिफेंस ने मुंबा की रेडिंग को ब्लाॉक कर दिया। हालांकि बंगाल के रेडर्स को भी फजल अत्राचली की टीम के सामने काफी कठिनाई हो रही थी।
मगर धीरे-धीरे बंगाल ने दबाव बनाया। दूसरे हाफ में बंगाल की टीम लंबे वक्त तक पीछे रही मगर उसके अंकों का गैप बहुत कर दिया। ऐसे में अंतिम मिनटों में उसने मुंबा को पीछे धकेल दिया और मुंबा के विरूध्द दूसरी जीत हासिल की। आपको बता दें कि मुंबा की इस सीजन में यह चौथी हार है जबकि उसे 3 मैच में जीत हासिल हुई है उधर बंगाल की यह कुल तीसरी जीत थी। दोनों टीमें प्वाइंटटेबल के मध्य में हैं।
PKL 2019 : तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला टाई रहा