सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कुछ अनोखा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान रह गए है. इस बार ये किसी बॉलीवुड मूवी से जुड़ा हुआ नहीं है. बल्कि ये तो जी बांग्ला के एक शो से जुड़ी बात है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल, बंगाली शो कृष्णाकोली में एक बाथरूम स्क्रबर से मरीज की जिंदगी बचाते हुए दिखाया गया है.
जी बांग्ला के शो कृष्णाकोली के हाल ही में दिखाई गए एपिसोड में 1 सीन का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डॉक्टर अपने मरीज की जिंदगी बचाने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक का उपयोग करते दिख रहे हैं. मेडिकल की लैंग्वेज में बोले, तो डीफिब्रिलेशन (defibrillation) ट्रीटमेंट दे रहे हैं, जिसे मरीज के दिल की धड़कन नॉर्मल गति से धड़के और उसकी जिंदगी बच जाए. अब इस उपचार में जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे लेकर शो की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. क्योंकि चिकित्सक के हाथ में जो उपकरण जैसा कुछ दिख रहा उसका हुलिया पूरी तरीके से बाथरूम के स्क्रबर ब्रश से मिल रहा है.
इंटरनेट के कुछ लोगों की नजरों से ये सीन बच नहीं पाया और अब ये जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने इसके मजे लेने भी प्रारंभ कर दिए. एक यूज़र ने लिखा, क्या ये कोई नया मेडिकल इंस्ट्रूमेंट है, जिसके बारे में मुझे कोई सूचना नहीं है? तो दूसरे यूज़र ने लिखा, डॉक्टर शॉक देकर दिल साफ करते जा रहे है, ये आज पता चला है.
Jab zee news dekh kar insaan ke dil mein gandgi bhar jaati hain toh zee bangla ke doctor aise dil saaf karte hain..
— Yunish Ali (@YunishAli9) August 21, 2020
ZEE Bangla TV serial???????????? pic.twitter.com/uuR5G55kLb
— R Bhaduri (@r_bhaduri) August 20, 2020
Wonder Woman 1984 का रोमांचक ट्रेलर जारी, यहां देखे एक्शन सीन