बेंगलुरु: मंगलवार देर रात कर्नाटक के बेंगलुरु में बहुत बड़ा विवाद हो गया. जी दरअसल यहाँ कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के करीबी द्वारा लिखे गए एक फेसबुक पोस्ट ने सारा विवाद खड़ा कर दिया. जी दरअसल उस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोग भड़क गए और उसके बाद भीड़ ने विधायक के घर पर हमला कर दिया.
See the tolerance level of Muslims; one social media post on prophet and they burnt down MLA residence in #Bengaluru . What we do when they insult Hindu god everyday from all possible channel; naked god sketch, vandalising the statue, Stand up comedian, Politician/Actor comments pic.twitter.com/23pmFJJ8e4
— Prisha (@MeetPrisha) August 11, 2020
इसी बीच आगजनी-पत्थरबाजी और पुलिस से भिड़ंत हो गई. वहीं देर रात हुए इस विवाद को लेकर खबर आई है कि इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके आलावा इसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं. वहीं बताया जा रहा है हालात को काबू में लाने के लिए बेंगलुरु में धारा 144 लग चुकी है और हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लग चुका है. बात करें फेसबुक पोस्ट की तो उसमे कुछ ऐसा लिखा गया था जिसे लेकर एक समुदाय के लोग भड़क गए. उसके बाद पुलिस स्टेशन-विधायक के घर का घेराव किया गया और 9.30 बजे हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए. उसके बाद तोड़फोड़ आरम्भ हो गई और अचानक ही भीड़ ने विकराल रूप लेकर विधायक के घर, पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया.
इस मामले में एक दर्जन के करीब पुलिस के वाहनों को जलाया गया. वहीं इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, बाद में हालात को काबू में ना देखते हुए उन्होंने खुली फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस फायरिंग में ही दो लोगों के मारे जाने की खबर आई है और कई लोग ऐसे हैं जो घायल हुए हैं. इसके अलावा मिली खबर के अनुसार अबतक पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस कमिश्नर कमल पंत का कहना है, करीब 60 पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हुए हैं, जिसमें एक एडिशनल कमिश्नर को भी चोटें पहुंची हैं.
फैंस के लिए बड़ा झटका! संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर