प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरू बुल्स ने शनिवार को फाइनल में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 38-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। बेंगलुरू की टीम दूसरी बार फाइनल खेल रही थी और जहां वह इस बार खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं। वहीं, गुजरात की टीम लागातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
कतर ओपन : सेमीफाइनल मुकाबले में रॉबर्टो बातिस्ता अगुट से हारे नोवाक जोकोविच
पवन ने किया शानदार प्रदर्शन
प्राप्त जानकरी अनुसार नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में खेले गए खिताबी मुकाबले के पहले हाफ में बेंगलुरू बुल्स ने अंक लेने की शुरुआत की लेकिन दोनों टीमें पहले पांच मिनट तक 3-3 से और अगले पांच मिनट तक 6-6 से बराबरी पर थीं। बेंगलुरू के लिए पवन ने इस सीजन में अपने 250 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए। पवन का इस सीजन में यह 13वां सुपर-10 है। बेंगलुरू को रेड से 26, टैकल से सात, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक मिले।
टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में इस भारतीय जोड़ी ने फिर किया कमाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के लिए सचिन ने 10 और के प्रपंजन ने पांच अंक लिए। टीम को रेड से 20, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक मिले। इसी के साथ गुजरात की टीम लागातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
AFC Asian cup : आज पहले मुकाबले में थाईलैंड से होगा भारतीय टीम का सामना
जन्मदिन विशेष : 'हरियाणा के तूफ़ान' ने जब अंग्रेजों की जमीं पर हिंदुस्तान को दिलाया पहला वर्ल्डकप
74 गेंदों में इस श्रीलंकाई ने ठोंक दिए 140 रन, फिर भी देखना पड़ा...