बेंगलुरु: 'आईटी सिटी' और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोडरेज (Road Rage) की घटना सामने आई है। जी दरअसल बीते गुरुवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को जो देख रहा है वह हैरान हो रहा है। इस वीडियो में बस ड्राइवर को बाइक सवार (Bike Rider) को पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी। इस मामले को उत्तर पूर्व बेंगलुरु (Bengaluru) के येलहंका न्यू टाउन में पुत्तनहल्ली क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के बस ड्राइवर को वायरल वीडियो के बाद गुरुवार को निलंबित कर दिया। इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी बस का ड्राइवर एक युवक को जमकर पीट रहा है। वहीं इस दौरान एक महिला को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो को लेकर यह भी बताया जा रहा है ये महिला उस युवक की पत्नी थी।
प्रवेग ने भारत में पेश की अब तक की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार
हालांकि वीडियो में कुछ लोगों को बीच बचाव करते हुए देखा जा सकता है। सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार की थी। इस दौरान संदीप बेनिफेस नाम का एक युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था। इस बीच बस का ड्राइवर एक दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीच में बाइक का गई थी। जी हाँ और इस बात को लेकर बाइक सवार और बस ड्राइवर के बीच 'तू-तू, मैं-मैं' होने लगी थी। वहीं बाद में मामूली कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई और फिर बस ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया।
Road Rage in #Bengaluru: A #biker was #assaulted by a #BMTC #bus driver for being in the way while overtaking another bus in #Yelahanka.
— Rakesh Prakash (@rakeshprakash1) November 24, 2022
The driver, who alleged he was shown the middle-finger by the biker, has been suspended. @NammaBengaluroo @WFRising pic.twitter.com/9lLVFhPvZK
वहीं इसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया। बाइक सवार युवक ने येलहंका न्यू टाउन पुलिस को अपनी शिकायत दी और आरोप लगाया कि बस ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा था। मैंने रास्ता दे दिया था, लेकिन उसने बाद में बाइक को रुकवाकर उसकी पिटाई कर दी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने भी पुलिस में एक शिकायत दी है और उसने बाइक सवार पर आपत्तिजनक इशारा करने का आरोप लगाया। हालाँकि फिलहाल शिकायत के बाद बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बस चालक को निलंबित कर दिया है।
पुलिस को अवैध गांजे की खेप पकड़ने में मिली सफलता, गांजे की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख
मुस्लिमों पर क्यों उठ रहा कांग्रेस का भरोसा ? गुजरात में बस इतने उम्मीदवारों को दिया टिकट
'केंद्र ने दिया NIA जांच का आदेश', मेंगलुरू ब्लास्ट मामले में बोले कर्नाटक गृहमंत्री