बरमूडा. भारत में कुछ हफ़्तों पूर्व ही देश की सर्वोत्तम अदालत सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनते हुए समलैंगिक संबंधों को गैरकानूनी अपराधों की सूची से हटा दिया था जिसके बाद देश में समलैंगिक संबंधों को मान्यता मिल गई थी. इसी तरह अब बरमूडा में भी 'गे मैरिज' यानी समलैंगिक विवाह को मान्यता मिल गई है.
इस बेहद खूबसूरत ड्रेस में मिस वर्ल्ड ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार
बरमूडा की शीर्ष अदालत ने हाल ही में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एक अहम फैसला सुनाया है. इस फैसले में इस अदालत ने बरमूडा की सरकार द्वारा कुछ महीनों पहले लगाए गए समलैंगिक विवाह प्रतिबंध कानून को पलट दिया है जिससे अब इस देश में समलैंगिक संबंधों और विवाह को मान्यता मिल गई है. इस मामले में फैसला सुनाते हुए बरमूडा की इस कोर्ट ने कहा है कि आपस में प्रेम करने वाले लोगों के विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला यह कानून असंवैधानिक और बेबुनियाद था.
फ्रांस सेना की बड़ी कामयाबी, दो दिन में मार गिराए 30 आतंकवादी
कोर्ट ने इस दौरान यह भी कहा कि हम दो प्रेम करने वाले लोगों को इस लिए दूर नहीं कर सकते क्योंकि वे समान लिंग के है. कोर्ट द्वारा यह फैसला सुनाये जाने के बाद से बरमूडा समलैंगिक अधिकार के समर्थकों के बीच खुशियों की लहार दौड़ उठी है. आपको बता दें कि बरमूडा अब दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जहाँ पर समलैंगिक विवाह को पहले वैध करार दिया गया फिर उसे गैरकानूनी बताया गया और फिर दोबारा उसे कानूनन मान्यता प्रदान कर दी गई.
ख़बरें और भी
इस स्कूल में पढ़ाई नहीं बल्कि सिखाते है सेक्स करना, फीस जानकर चौंक जाएंगे
पाकिस्तान में 11 आतंकवदियों को मृत्युदंड, 22 अन्य पर भी मंडरा रही मौत की तलवार