भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा है। इसके चलते सभी लोग अपने घरों में हैं और ऐसे में दोस्तों से नहीं मिल पा रहे हैं। यही वजह है कि लोगों को अब घर में अकेलापन और बोरियत महसूस हो रही है। अगर ऐसे में आप भी अकेलापन या फिर बोरियत महसूस कर रहे हैं। तो आज हम आपको कुछ खास और चुनिंदा AR एप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आपका अकेलापन दूर हो जाएगा। आइए डालते हैं इन एप्स पर एक नजर...
BBC Civilisations AR एप
अगर आप प्राचीन संस्कृतियों और सभ्यताओं में रुचि रखते हैं, तो यह एप आपके लिए है। यह एप एआर तकनीक का इस्तेमाल कर आपके लिविंग रूम को पूरी तरह से संग्रहालय में बदल देगा। साथ ही आपको इस एप के जरिए ऐतिहासिक कलाकृतियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा आप इस के जरिए अलग-अलग सभ्यताओं के इतिहास की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। वहीं, इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Ink hunter एप
आज के दौर युवा टैटू बनवाना बहुत पसंद करते हैं। जाहिर है कि आप भी टैटू बनवाना चाहते होंगे। तो ऐसे में आप इंक हंटर मोबाइल एप का उपयोग कर सकते हैं। यह एप आपको कई सारे टैटू के डिजाइन दिखाएगा। साथ ही एआर तकनीक के जरिए यह भी बताएगा कि टैटू आपके शरीर के कौन-से हिस्से पर बेहतर दिखेगा। वहीं, इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Knightfall एप
लॉकडाउन के दौरान आप इस मोबाइल एप के जरिए अपनी बोरियत को दूर कर सकते हैं। यह एप एक रणनीति गेम है। इस गेम में आपको हमलावर सेना से एक शहर को बचना है। वहीं, इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Dance Reality एप
अगर आपको डांस करने का शौक है, तो यह एप आपको बहुत पसंद आएगा। इस एप में Bee नाम का वर्चुअल डांस इंस्ट्रक्टर है, जो आपको आपके लिविंग रूम में डांस के बेसिक स्टेप्स सिखाएगा। इसके अलावा आपको इस एप में कई सारे डांस के फॉरमेट मिलेंगे। वहीं, यह एआर एप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
JigSpace एप
JigSpace गेम बच्चों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वह इसके जरिए आसानी पढ़ाई कर सकेंगे। इस एप में बच्चों को साइंस और हिस्ट्री जैसे विषयों की जानकारी मिलेगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपको नहीं पता है कि बैटरी कैसे काम करती है, तो यह एप एआर तकनीक और 3डी मॉडल के जरिए समझाए कि बैटरी ऐसे काम करती है। वहीं, यह एप केवल आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
EPIC गेम्स स्टोर पर GTA 5 फ्री डाउनलोडिंग के लिए हुआ शुरू