जैसा की हम सब जानते है कि दीपावली का पर्व लगभग सम्पत हो चुका है. और एक तरफ पटाखों की धूम-धाम की वजह से फिलहाल दिल्ली की वायु पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. और इसके ठंड की शुरुआत भी हो गई है और वायु प्रदुषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर आ चुका है. दिल्ली के अलग अलग इलाकों AQI का लेवल 999 से ज्यादा रहा जो भयानक स्तर में आता है.
0-50 AQI को Good कैटिगरी में रखा जाता है, 101-200 को Moderate कैटिगरी, 201-300 को Poor, 401-500 को Severe में रखा जाता है. लेकिन 500 के ऊपर AQI लेवल को Hazardous कैटिगरी में रखा जाता है और दिल्ली की हवा में Air Pollution का स्तर इस समय में 999 से ऊपर जा चुका है.
वही डॉक्टर का मानना हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही रहें, मॉर्निंग वॉक से बचना चाहिए, ज्यादा वर्कआउट न करें और पल्यूशन मास्क का उपयोग ही करें. वही एयर प्यूरिफायर की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है. और ये ऐसा समय है जब लोग अपने घर में एयर प्यूरिफायर लगाना चाहते हैं. हम आपको 10000 रुपये के अंदर मिलने वाले एयर प्यूरिफायर के बारे में बताते हैं. हमें इस बात ध्यान में रखें कि एयर प्यूरिफायर आपके कमरे की वायु को कितना शुद्ध करता है यानी पल्यूशन कितना कम होता है इस पर बाद विवाद हमेशा से चलता रहा है. कुछ एक्स्पर्ट्स का मानना है कि एयर प्यूरिफायर से फायदा नहीं होता, लेकिन कुछ का कहना है कि इससे अधिक फायदा होता है.
10,000 रुपये के अंदर मिलने वाले एयर प्यूरिफायर.
-Kent मामूली तौर पर वॉटर प्यूरिफायर के लिए पॉपुलर है. लेकिन इसके एयर प्यूरिफायर भी आते हैं. Kent Aura एयर प्यूरिफायर को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से लगभग 7000 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एयर प्यूरिफायर का CADR यानी क्लीन एयर डिलिवरी रेट 180m3hr है. इसमें भी HEPA फिल्टर दिया हुआ है.
-Philips AC1215 एयर प्यूरिफायर की कीमत 9999 रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि ये हवा से 99.97% तक पॉल्यूटेंट्स निकल जाता है. इसमें 4 स्टेज फिल्टरेशन है और कमरे से वायरस और बैक्टेरिया भी सम्पत करता है. ये एक स्टैंडर्ज साइज के कमरे की वायु को 12 मिनट में शुद्ध कर देता है. इसमें ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और डबल लेयर्ड H13 ग्रेड हेपा फिल्टर लगया गया है.
-Honywell के प्यूरिफायर भारत में काफी ख़रीदे जाते हैं. अलग अलग सेग्मेंट में कंपनी के पास कई एयर प्यूरिफायर हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर AirTouch A5 पॉपुलर है. हालांकि इसकी कीमत लगभग 11,000 रुपये है. ये कंपनी दावा करती है कि ये हवा से 99% पॉल्यूटैंट्स निकालती है. इस प्यूरिफायर का क्लीन एयर डिलिवरी रेट 250m3/h है और 323 sq. ft का कवरेज देता है. इसके अलावा 8000 रुपये का भी इस कंपनी का एयर प्यूरिफायर है.
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, सोशल मीडिया से लोकतंत्र को खतरा
Diwali 2019 :जानिए कौन से है बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और कहां मिलेंगे डिस्काउंट के साथ
अमृतसर और होशियारपुर में दीवाली बनी काली रात, सड़क हादसे में हुई 6 की मौत