नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और घटती तनख्वा ने कई युवाओं का ध्यान व्यापर करने की ओर आकर्षित किया है. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो अब चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आई है.
मोबाइल यूजर्स को झटका, बंद हो सकती है फ्री इनकमिंग कॉल सर्विस
दरअसल चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपने कारोबार का और अधिक विस्तार करने के लिए लगातार निवेश करती जा रही है और इसने 2019 के अंत तक देश में 5 हजार MI स्टोर खोलने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत कंपनी ने इसके साथ जुड़ कर व्यापर करने के इच्छुक लोगों से भी आवेदन मांगे है. अगर आप भी MI की फ्रेंचाइजी लेकर अपने नगर या गांव में MI स्टोर खोलना चाहते है तो आपको बस Xiaomi की आधिकारिक साइट पर जाकर एक फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन फार्म को भरना होगा.
शेयर मार्केट : आज बाजार ने किया निराश, सेंसेक्स 300 अंक से टूटा, निफ्टी की भी हालत ख़राब
इस फॉर्म में आपको स्टोर का नाम, पार्टनर का नाम और स्टोर की साइज के बारे में कुछ साधारण जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपसे कंपनी की तरफ से संपर्क किया जाएगा. और शार्टलिस्ट होने पर आगे की प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा.शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के मुताबिक कंपनी के स्टोर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए स्टोर का एवरेज साइज 300 वर्ग फीट होना चाहिए और कंपनी एक गांव में दो स्टोर तक खोलने की भी अनुमति दे सकती है.
ख़बरें और भी
लोकसभा चुनाव से पहले इनकी पेंशन दोगुनी कर सकती है सरकार
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
शेयर बाजार: आज भी गिरावट के साथ खुला बाजार, विशेषज्ञों को रिकवरी की उम्मीद