आज के इस दौर में लोगों को सजने - सवरने का बड़ा शोक होता है. अक्सर महिलाओं में कम्पटीशन होता है कि कौन कितना अच्छा दिख रहा है. साथ ही साथ उनके अंदर ज्वेलरी पहनने , कपडे पहनने का बड़ा शोक होता है.जिससे इस क्षेत्र में और भी विकास हो रहा है. अगर आप की रुचि डिजाइनिंग क्षेत्र में जाने की है तो आपके लिए बेहतर करियर विकल्प हो सकता है.
कॉलेज का नाम -नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई
करें पैरामेडिकल से जुड़े कुछ ऐसे कोर्स और पाएं एक बेहतर जॉब
कार्पेट डिजानिंग में करियर की बढ़ती डिमांड
कॉलेज का विवरण-इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से 1986 में की थी.
संपर्क करें- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी सलाय, तारामनी, चेन्नई, तमिल नाडु- 600113
वेबसाइट: www.nift.ac.in/chennai
इस कॉलेज में फैशन टेक्नोलॉजी से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ डिजाइन (फैशन डिजाइन)
डिग्री- बी. डिजाइन
अवधि- 4 साल
सीट- 30
कोर्स को विवरण-इस कोर्स में फैशन स्टडीज, फैशन फॉरकास्टिंग एंड ट्रेंड एनालिसिस, हिस्ट्री ऑफ इंडियन कॉस्ट्यूमस, फैशन मर्चेंडाइजिंग एंड मैनेजमेंट, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, पैटर्न ग्रेडिंग, ड्रेपिंग टेक्नीक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
योग्यता-12वीं पास
कोर्स का नाम -बैचलर ऑफ डिजाइन इन लेदर डिजाइन
डिग्री-बी.डिजाइन
अवधि- 4 साल
योग्यता-12वीं पास, इंग्लिश अनिवार्य
एडमिशन प्रक्रिया-इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस इग्जाम और इंटरव्यू क्वालिफाई करना जरूरी है.
कोर्स का नाम -बैचलर ऑफ एसेसरी डिजाइन
डिग्री-बी. डिजाइन
अवधि-4 साल
सीट- 30
एडमिशन प्रक्रिया- यहां एडमिशन जुलाई- अगस्त के दौरान होता है.
कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ डिजाइन इन टेक्सटाइल डिजाइन
डिग्री- बी.डिजाइन
अवधि-4 साल
योग्यता -12वीं पास, इंग्लिश अनिवार्य
कोर्स का नाम -बैचलर ऑफ डिजाइन (निटवियर डिजाइन)
डिग्री-बी.डिजाइन
अवधि-4 साल
सीट- 30
कोर्स का विवरण- इस कोर्स में फैशन आर्ट एंड इलस्ट्रेशन, बेसिक वीविंग एंड हैंड निटिंग, पैटर्न मेकिंग, प्रोडक्ट रिएलाइजेशन जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
योग्यता-12वीं पास
कोर्स का नाम- बैचलर ऑफ डिजाइन इन फैशन कम्युनिकेशन
डिग्री- बी.डिजाइन
अवधि- 4 साल
योग्यता - 12वीं पास, इंग्लिश अनिवार्य
एडमिशन प्रक्रिया- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस इग्जाम और इंटरव्यू क्वालिफाई करना जरूरी है
आपके बेहतर करियर के लिए -सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई इस बेहतर संस्थान
कार्पेट डिजानिंग में करियर की बढ़ती डिमांड