आज के इस दौर में आपके लिए कार्पेट डिजानिंग का काम बहुत ही अच्छा होगा. आज के समय में इसमें करियर के बेहतरीन ऑप्शन भी हैं. हालांकि समय के साथ इसकी तकनीक में भी बदलाव आया है और स्कोप भी बेहतर हुआ है. जो काम कल तक पेपर पर किया जाता था, आज वही डिजाइन कंप्यूटर पर बनते हैं.
योग्यता-
1. रंगों के बारे में और उनके कॉम्बिनेशन की अच्छी नॉलेज
2. अपने डिजाइन को प्रेजेंट करने के लिए सोशल स्किल का होना जरूरी
3. काम को समय पर पूरा करने की आदत
4. डिजाइन और ट्रेंड में रुचि
5. इस फील्ड में काम करने वालों को Computer-aided design (CAD) का ज्ञान होना जरूरी होता है.
6. कंप्यूटर नॉलेज होने के साथ आपको बदलते ट्रेंड से अपडेट रहना भी जरूरी होगा
नौकरी पाने के मौके-
इस फील्ड में शुरुआती दौर में आपको मुश्किल आती है. मगर अनुभव लेने के साथ ही आप बतौर फ्रीलांसर भी काम कर सकते हैं. यहां आपको अपने काम का प्रमोशन भी खुद करना होता है. सबसे पहले आप बतौर जूनियर डिजाइनर जॉब शुरू कर सकते हैं. इसके बाद सीनियर डिजाइनर और फिर इसके आगे के ओहदों पर बढ़ सकते हैं.
काम का समय-
इस क्षेत्र में काम करने वालों को हफ्ते में 37 से 40 घंटे काम करना पड़ता है. हालांकि ऑर्डर पूरा करने के लिए कभी-कभी इससे ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ सकती है.
कहां करें पढ़ाई-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्पेट टेक्नोलॉजी, भदोही
ललित कला इंस्टीट्यूट, जबलपुर
कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट, उत्तर प्रदेश
फैशन टेक्नोलॉजी में आप भी बनाएं अपना करियर
टूल्स डिजाइनिंग में करियर की बढ़ती डिमांड