सिस्मोलॉजी में कॅरियर बना आप भी जॉब के बेहतर ऑप्शन प्राप्त कर सकते है.जैसा की आप जानते ही है की यदि जिस विषय में ज्यादा लोग पढाई कर लेते है तो वहां कम्पटीशन बहुत तगड़ा हो जाता है. साथ ही साथ जॉब की भी समस्या पर सिस्मोलॉजी इंजीनियरिंग की एक ऐसी ब्रांच है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.बता दें कि इस फील्ड में प्रोफेशनल्स की मांग खूब बढ़ रही है.आप भी सिस्मोलॉजिस्ट बनकर भूकंप आने से पहले पूर्वानुमान लगाकर लोगों को बचा सकते हैं.तो चलिए बताते हैं भूकंप से संबंधित कुछ जरूरी बातें...
जानिए क्या है सिस्मोलॉजी-
दरअसल, अर्थक्वेक इंजीनियरिंग यानी सिस्मोलॉजी को इंजीनियरिंग की नई शाखा कहा जाता हैं.लेकिन शायद ही आप जानते होगें कि ये इंजीनियरिंग का एक बहुत पुराना हिस्सा हैं.पहले इस ओर युवाओं का ज्यादा आकर्षण नहीं था.लेकिन हाल के दिनों में जैसे-जैसे भूकंप बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे इस फील्ड की डिमांड भी बढ़ते जा रही है.इसमें कॅरियर बनाकर आप भूकंप का पहले से ही अनुमान लगा लेंगे।
कहां मिलेगी नौकरी-
नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है, जिसमें से 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे जान-माल का नुकसान होता है.बढ़ते भूकंप की घटनाओं से जॉब अपॉर्चुनिटी काफी बढ़ गई है.इस फील्ड में अच्छे पैकेज के साथ आप एक ऐसे फील्ड में काम करेंगे जो एक रोचकपूर्ण है.
सिस्मोलॉजी से जुड़ा कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की नौकरियों के ढ़ेरो ऑप्शन मौजूद हैं.इसमें आप 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक हर माह कमा सकते हैं.इसके अलावा आप अपनी योग्यता के हिसाब से टीचर की जॉब भी कर सकते हैं।
ये हैं योग्यताएं-
इस फील्ड में जॉब करना है तो आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है.इसके अलावा अर्थक्वेक इंजीनियरिंग में आप मॉस्टर ऑफ इंजीनियरिंग या मॉस्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की योग्यता होनी चाहिए.आप इस कोर्स को तभी कर सकते हैं जब आप GATE क्वालिफाई हों।
यहां से कर सकते हैं ये कोर्स-
भारत में सीस्मोलॉजी से जुड़े कोर्स के प्रमुख संस्थान हैं...
आइआइटी कानपुर
वेबसाइट: http://www.iitk.ac.in
आइआइटी रुड़की
वेबसाइट: www.iitr.ac.in
आइआइटी खड़गपुर
वेबसाइट: www.iitkgp.ac.in
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
वेबसाइट: www.bhu.ac.in
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
वेबसाइट: www.annauniv.edu
उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद
वेबसाइट: www.osmania.ac.in
मुंबई विश्वविद्यालय
वेबसाइट: www.mu.ac.in
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा
वेबसाइट: www.kuk.ac.in
दिल्ली: स्कूलों में नामांकन के अनुसार छात्रों की संख्या का आकड़ा पहुंचा 44 लाख