आज भी भारत में कार खरीदना बहुत ही गर्व की बात हैं। खास कर निम्न वर्ग के लिए तो बहुत बड़ी बात हैं। खैर मुद्दे की बात करते हैं, यदि आपको कार खरीदनी है और आपका बजट 8 से 12 लाख रुपये के बीच का है। तो इस बजट के साथ भी आप आसानी से बेहतरीन कार खरीद सकते हैं जो आपको एसयूवी और लक्जरी कार दोनों का अनुभव देंगी। आइए आज हम आपको सस्ते और अच्छे कारों के बारे में बताएं,
हुंडई क्रेटा-
इस कार की कीमत-10 लाख रुपये के शुरू होती हैँ। कार के इंजन की बात करे तो इसमें 1396 सीसी का 1.4 लीटर वाला डीजल इंजन, माइलेज 18.3 किमी प्रति लीटर, इसकी टॉप स्पीड 165 किमी प्रति घंटा, ग्राउंड क्लियरेंस 190 एमएम, इसके साथ ही इसका अधिकतम पावर 88.7bhp@4000rpm हैं।
महिंद्रा टीयूवी 300-
इस कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती हैँ। इसमें 1493 सीसी का 1.5 लीटर वाला mHawk डीजल इंजन, माइलेज 15.06 किमी प्रति लीटर, टॉप स्पीड 156 किमी प्रति घंटा, ग्राउंड क्लियरेंस 184 एमएम, अधिकतम पावर 88.7bhp@4000rpm हैं।
मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा-
मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इसमें 1248 सीसी का 1.3 लीटर वाला डीजल इंजन, माइलेज 20.8 किमी प्रति लीटर, टॉप स्पीड 175 किमी प्रति लीटर, ग्राउंड क्लियरेंस 198 एमएम, अधिकतम पावर 88.5bhp@4000rpm हैं।
फिएट की पुंटो इवो प्योर हुई लॉन्च, जाने इसकी कीमत
होंडा की नई बाइक CBR1000RR फायरब्लेड की बुकिंग हुई शुरू, जाने कीमत
आज लॉन्च होगी हुंडई की फेसलिफ्ट एक्सेंट, जानें इसकी खासियत