नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांसफर paytm से किया जा रहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं की अन्य मोबाइल एप्पलीकेशन्स नहीं है. स्मार्टफोन से कैशलेस ट्रांसफर के लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन है उनमे से फ्रीचार्ज में शानदार ऑफर दिया जा रहा है आपको बता दे की इस समय फ्रीचार्ज में फ़ूड हो या रिचार्ज कुछ भी सभी जगह कैशबैक ऑफर दिया जा रहा ही अधिकतम 25 प्रतिशत तक का कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है.
अगर आप फ़ूड आर्डर करना चाहते है तो तो फ्रीचार्ज से जोमाटो, फूडपांडा और स्वीगी के जरिए दिए जाने वाले ऑर्डर पर 25 फीसद कैशबैक की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा फ्रीचार्ज वालेट के जरिए उपभोक्ताओं के प्रीपेड 3जी डाटा रिचार्ज करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा. फ्रीचार्ज 25 कंपनियों के जरिए स्वीकार किया जाता है. इसके साथ ही आप मूवी की टिकट भी बुक कर सकते है. हालाँकि फ्रीचार्ज का उपयोग paytm की तुलना में कम किया जा रहा है लेकिन ऑफर्स शानदार दिए जा रहे है फ्रीचार्ज में यूज़र्स के लिए.
जाने क्यों सितंबर माह में टेलिकॉम यूजर्स की संख्या बढ़कर हुई 107.42 करोड़